खबरsaraikela gamhariya degree college- गम्हरिया के बुरुडीह में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को...
spot_img

saraikela gamhariya degree college- गम्हरिया के बुरुडीह में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को लेकर आयोजित ग्रामसभा में दो पक्ष के ग्रामीण आपस में भिड़े, जमकर बवाल, देखिए video

राशिफल


गम्हरिया: सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज को लेकर रविवार को बुलाए गए ग्राम सभा में जमकर बवाल हुआ. बता दें कि झारखंड गठन के 23 साल बाद मुख्यमंत्री बनते ही चंपाई सोरेन ने क्षेत्र के युवाओं को डिग्री कॉलेज की सौगात दी, मगर यहां के कुछ ग्रामीण इसके विरोध में उतर गए हैं. विदित हो कि बुरुडीह पंचायत में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के लिए सरकार ने अनाबाद झारखंड सरकार के करीब 15.20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की स्वीकृति प्रदान की है. पहले चरण में करीब 5 एकड़ जमीन का सीमांकन कार्य शुरू हुआ है. मगर कुछ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. (नीचे भी पढ़े)

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बगैर ग्राम सभा की सहमति के हम जमीन नहीं दे सकते. जो ग्राम सभा बुलाई गई है वो फर्जी है इसमें पारंपरिक माझी बाबा अनुपस्थित हैं. जिस जमीन पर विवाद है वह आदिवासी लैंड है. ग्राम सभा वहां होनी चाहिए थी, मगर सरकार उनको बेदखल करना चाहती है. इधर रविवार को बुलाए गए ग्राम सभा मे दो पक्ष के ग्रामीण आपस में उलझ पड़े. हालात इतने बिगड़े की दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई. एक पक्ष डिग्री कॉलेज बनाने की वकालत कर रहे हैं तो दूसरा पक्ष इसे ग्राम सभा का अपमान बताते हुए विरोध कर रहे हैं.(नीचे भी पढ़े)

वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि जितने भी भूखंड हैं वह अनाबाद झारखंड सरकार की भूमि है. एक इंच जमीन भी मूल रैयतों का नहीं लिया जा रहा है, जो विरोध कर रहे हैं उनकी मांग उचित नहीं है. बावजूद इसके उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि किसी का भी मकान टूटने नहीं दिया जाएगा. इस बीच कांड्रा थाना प्रभारी, सीओ, मुखिया, और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्राम सभा संपन्न करायी गयी. सभी से रजिस्टर में हस्ताक्षर लिए गए. विरोध कर रहे ग्रामीणों का विरोध जारी रहा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading