खबरSaraikela murder case - गम्हरिया के जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले में पांच...
spot_img

Saraikela murder case – गम्हरिया के जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, ग्रामीणों संग मृतक के परिजन पहुंचे थाना, पुलिस पर लगाया ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप

राशिफल

गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत झार गोविंदपुर में बीते 19 मई को हुए जमीन कारोबारी लालू प्रधान हत्याकांड के पांच दिनों बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जबकि हत्यारों की पहचान हो चुकी है. इधर घटना के पांचवें दिन झार गोविंदपुर के ग्रामीण मृतक के परिजनों के साथ गम्हरिया थाना पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाई. ग्रामीणों ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए झार गोविंदपुर के बलराम प्रधान ने बताया कि बीते 19 तारीख की रात को उनके गांव में लालू प्रधान की हत्या कर दी गयी. हत्या के अगले दिन एफआईआर दर्ज हुआ, लेकिन अभी तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, अब ग्रामीण मजबूर होकर आज थाना पहुंचे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं की उग्र आंदोलन करें या क्या करें. (नीचे भी पढ़ें)

ग्रामीणों के साथ मृतक लालू के परिजनों के साथ उसकी बूढी मां भी मौजूद थीं. हालांकि उनकी मुलाकात थाना प्रभारी से नहीं हो पाई. उन्होंने कहा है कि अभी तक दर्ज एफआईआर की कॉपी भी शिकायतकर्ता को उपलब्ध नहीं कराई गयी है. वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई वृंदावन प्रधान ने बताया कि उसने अपनी आंखों से हत्यारों को हत्या करते हुए देखा है, शशि प्रधान और अरविंद प्रधान पर हत्या करने का आरोप लिखित तौर पर लगाया गया है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बहरहाल देखना यह दिलचस्प होगा की पुलिस कबतक हत्यारों को गिरफ्तार करती है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading