Home खबर

Supreme Court arvind kejriwal hearing – अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने नही दी राहत, अंतिरम बेल पर 9 मई को फिर होगी सुनवाई

नयी दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना सुप्रीम कोर्ट की बेंच उठ गई. सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई शुरू होने के बाद लंच से पहले तक कोर्ट ने जमानत की शर्तें तय कर ली थीं. हालांकि तब इडी ने कहा कि केजरीवाल के वकील को 3 दिन सुना गया. हमें भी पर्याप्त समय दिया जाए. अदालत ने जमानत का विरोध कर रही इडी से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं. (नीचे भी पढ़े)

अदालत ने केजरीवाल से कहा कि हम आपको जमानत दे देते हैं तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे. हम नहीं चाहते कि आप सरकार में दखल अंदाजी करें. अगर चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था.केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हम किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे. शर्त है कि एलजी किसी भी काम को इस आधार पर ना रोकें कि फाइल पर साइन नहीं है. ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा, जो नुकसान पहुंचाने वाला हो. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और आम आदमी में फर्क किया जाना सही नहीं है. राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी ना बनाएं. जनता के बीच गलत संदेश जाएगा. जस्टिस खन्ना ने कहा- फिलहाल हम देखते हैं कि दलीलें खत्म होती हैं या नहीं. अगर नहीं तो 9 मई की डेट देंगे. (नीचे भी पढ़े)

अगर संभव नहीं हुआ तो अगले हफ्ते की तारीख देंगे. उधर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है. कोर्ट ने 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई थी. 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version