कंपनी एंड ट्रेड यूनियनTata motors hospital new facility : टाटा मोटर्स अस्पताल में अब दिल...
spot_img

Tata motors hospital new facility : टाटा मोटर्स अस्पताल में अब दिल की जांच करना हुआ आसान, नयी सुविधाओं की शुरुआत

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल में दिल की जांच के लिए जरूरी ट्रेड मिल टेस्ट (टीएमटी) की मशीन एवं उसकी जांच करने की नई यूनिट इको कार्डियोग्राफ (इसीजी) का उदघाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. पिछले कुछ महीनो से हृदय संबंधी रोगों की शिकायत बहुत बढ़ गई थी. इसको देखते हुए बीमारी की पूर्व में जानकारी हो जाये और उसका इलाज कर जीवन की रक्षा किया जा सके, इसके लिए जरूरी उपकरण लगाये गये है. टीएमटी जांच एक बहुत आवश्यक कड़ी है. पहले दो मशीन के माध्यम से यह कार्य हुआ करता था. उसे अपडेट करते हुए जांच केंद्र को आधुनिक बनाया गया एवं मशीन की संख्या बढ़ाई गई. (नीचे भी पढ़ें)

इससे ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों का टीएमटी जांच हो सकेगी और हृदय संबंधी रोगों की जानकारी कर इलाज करने में सहूलियत होगी. टाटा मोटर्स अस्पताल में न्यू केबिन को भी अपग्रेड किया गया है. इस उदघाटन कार्यक्रम में एचआर हेड मोहन घंट, आइआर हेड सौमिक रॉय, अस्पताल के प्रमुख डॉ संजय कुमार, संजय लाल श्रीवास्तव, डॉक्टर ठाकुर, डॉक्टर अनुरूमी वर्मा, अन्य डॉक्टर और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस नयी सुविधा का लाभ रोजाना 50 मरीज उठा सकते है. अस्पताल के प्रमुख डॉ संजय कुमार ने बताया कि इसका ध्यान रखना चाहिए कि जैसे ही उम्र 45 साल तक पहुंच जाये, एक बार इसकी जांच साल में करा ही लेना चाहिए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading