Home खबर

tata steel aita mens national ranking tennis tournament : टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पहुंचे, वीएम रंजीत ने ऋषिराज को दी पटखनी


जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट (1 लाख पुरस्कार राशि) 2024 में मेंस सिंगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पहुंच गए हैं. दिन के शुरुआती दौर में तमिलनाडु के शीर्ष वरीयता प्राप्त वी एम रंजीत ने ऋषिराज शेखावत को सीधे 6-4,6-3 से हराया. बंगाल के दूसरे वरीयता प्राप्त रीताब्रत सरकार के लिए आज प्री क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक के मंदीप रेड्डी कुडुमाला के खिलाफ खेलना आसान काम नहीं रहा, क्योंकि पहले ने सीधे लेकिन करीबी 7-6(7), 6-2 से जीत हासिल की.(नीचे भी पढे)

नवंबर 2023 में आयोजित बेल्डीह क्लब एआईटीए मेंस 1 लाख के विजेता बंगाल के तीसरे वरीयता प्राप्त अभिनांसु बोरठाकुर ओडिशा के युवा बलभद्र बेहरा के लिए बहुत अच्छे साबित हुए क्योंकि बोरठाकुर ने 6-2,6-2 से आसान जीत हासिल की. तमिलनाडु के चौथे वरीयता प्राप्त मुकील रामनन ने भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के दौरान 4 गेम गंवाए क्योंकि उन्होंने बंगाल के अरीब अफजल के खिलाफ 6-1,6-3 से जीत हासिल की. गैर वरीयता प्राप्त सजल केसरवानी ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए तेलंगाना के वी धीरज रेड्डी को 3-6,5-3 (कॉन्स) से हराया. रेड्डी मैच के दौरान गिर गए और दूसरे सेट में 5-3 पर घुटने की चोट के कारण उन्हें हार माननी पड़ी. मैचों का कार्यक्रम बुधवार की सुबह 07:30 बजे से शुरू होगा और सभी मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version