Tata-Steel-Noamundi-Run-a-thon-unique-story : कभी जेट एयरवेज में थीं एयर होस्टेस लेकिन एक छोटी सी दुर्घटना ने व्हील चेयर पर रहने को किया मजबूर, पर हिम्मत नहीं हारी, नोवामुंडी रन-ए थॉन में मंजू शर्मा बनीं चर्चा का केन्द्र, पढ़िए मंजू शर्मा कैसे दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं और नोवामुंडी में कैसे दिव्यांगों के जीवन को सशक्त बनाने में जुटी हैं

अन्नी अमृता/नोवामुंडी : कार्यक्रम की भीड़ में कुछ चेहरे ऐसे नजर आते हैं जो न सिर्फ दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं बल्कि वे दूसरों की जिंदगी सशक्त बनाने में भी सक्रिय रहते हैं.यह सब देखकर जिंदगी पर भरोसा बढ जाता है. टाटा स्टील के नोवामुंडा रन-ए-थॉन के चौथे संस्करण के तहत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में … Tata-Steel-Noamundi-Run-a-thon-unique-story : कभी जेट एयरवेज में थीं एयर होस्टेस लेकिन एक छोटी सी दुर्घटना ने व्हील चेयर पर रहने को किया मजबूर, पर हिम्मत नहीं हारी, नोवामुंडी रन-ए थॉन में मंजू शर्मा बनीं चर्चा का केन्द्र, पढ़िए मंजू शर्मा कैसे दिव्यांगों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं और नोवामुंडी में कैसे दिव्यांगों के जीवन को सशक्त बनाने में जुटी हैं को पढ़ना जारी रखें