खबरtatanagar-railway-bad-news-टाटानगर से होकर रांची और मुंबई जाने वाली दो ट्रेनों का परिचालन...
spot_img

tatanagar-railway-bad-news-टाटानगर से होकर रांची और मुंबई जाने वाली दो ट्रेनों का परिचालन स्थायी तौर पर होगा बंद, दक्षिण पूर्व रेलवे की ये 16 ट्रेनों को बंद करने का ऐलान, देखें सूची

राशिफल

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने 16 ट्रेनों को स्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा कर दी है. इसमें टाटानगर से खुलने वाली टाटा-रांची इंटर सिटी ट्रेन संख्या 18113 और 18114 को बंद किया जाना है. इसी तरह टाटानगर से मुंबई तक जाने वाली टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22886 और 22885 को बंद किया जायेगा. कोरोना काल में पहले से ही रेलवे यातायात खराब थी, इस बीच यह खबर आयी कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की ट्रेनों को बंद किया जायेगा. रेलवे का तर्क है कि स्थायी तौर पर रद्द की गयी सभी ट्रेनें दक्षिण पूर्व रेलवे की है. इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से स्थायी तौर पर इन ट्रेनों को बंद करने की बात कहीं गयी है. ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी आरटीआइ में रेलवे ने दी है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले अनिरुद्ध बनर्जी ने इसको लेकर आरटीआइ के जरिये रेलवे से सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में इसकी जानकारी दी गयी है. इसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली भी कई ट्रेनें है, जो बंगाल और बिहार से होते हुए झारखंड की ओर जाती है.
इन ट्रेनों को स्थायी तौर पर बंद करने का एलान
18113 टाटा-रांची इंटरसिटी
18114 रांची-टाटा इंटरसिटी
22886 टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस
22885 लोकमान्य तिलक-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस
18633 रांची-पटना एसी एक्सप्रेस
18634 पटना-रांची एसी एक्सप्रेस
12865 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस
12866 पुरुलिया-हावड़ा एक्सपेस
22875 खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस
22876 पुरुलिया-खड़गपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
22861 शालीमार-आद्रा राज्यरानी एक्सप्रेस
22862 आद्रा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस
22821 झाड़ग्राम-पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस
22822 पुरुलिया-झाड़ग्राम बिरसा मुंडा एक्सप्रेस
68643 खड़गपुर-हिजली ईएमयू पैसेंजर
68644 हिजली-खड़गपुर ईएमयू पैसेंजर

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading