Home खबर

West-Singhbhum : मेघाहातुबुरु केंद्रीय विद्यालय में 6.85 लाख रुपये की लागत से 40 केवीए का साउंडलेस डीजी सेट लगा

  • डीजी सेट के लगने से विद्यालय में बिजली की समस्या का समाधान स्थायी रूप से हो गया : आरपी सेल्बम
    रामगोपाल जेना / चाईबासा : मेघाहातुबुरु में विद्युत समस्या के समाधान के लिए 6.85 लाख रुपये की लागत से 40 केवीए का साउंडलेस डीजी सेट लगाया गया. इस डीजी सेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम सह विद्यालय के चेयरमैन आरपी सेलबम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने किया. चेयरमैन आरपी सेलबम ने कहा कि इस डीजी सेट के लगने से विद्यालय में बिजली की समस्या का समाधान स्थायी रूप से हो गया है. अब बिजली कटने के बाद भी पूरे स्कूल को यह डीजी सेट बिजली आपूर्ति कर सकेगी. वर्तमान प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु निरंतर सफलताओं की ओर अग्रसर है. यह विद्यालय शिक्षा, खेल, तमाम प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में काफी आगे हो चुका है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि यहां की गुणवता पूर्ण शिक्षा से प्रभावित होकर झारखंड के अलावा ओडिशा के बोलानी, बड़बिल आदि शहरों से विद्यार्थी नामांकन कराने आ रहे हैं. विद्यालय का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रह रहा है. कोविड महामारी की वजह से अनेक गतिविधियां प्रभावित हुई थी, लेकिन अब वे भी पटरी पर आ गई है. पिछले कुछ महीनों अथवा वर्षों के दौरान विद्यालय में 13 स्मार्ट क्लास रूम, 500-500 लीटर क्षमता वाले तीन आरओ प्लांट, बेहतर इंटरनेट सुविधा, छात्राओं के लिये 4 विशेष शौचालय, स्कूल के पीछे की बाउन्ड्री, दुर्घटना को रोकने हेतु दूसरी मंजिल पर पांचवीं क्लास रूम की ग्रिल से घेराबंदी, एसेंबली मैदान का पक्कीकरण आदि अनेक कार्य हुए हैं. साथ ही स्कूल को कई बेहतर शिक्षक मिले हैं. हमें भरोसा है कि यह विद्यालय आगे और बेहतर करेगा.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version