Home खबर

West Singhbhum administration meeting – चाईबासा में निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा, नामांकन की प्रक्रिया शुरू

रामगोपाल जेना / चाईबासा : गुरुवार को चाईबासा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले में अधिसूचना जारी होने के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग की है. मीडिया को जानकारी साझा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में गजट अधिसूचना की तिथि 18 अप्रैल, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, संविक्षा की तिथि 26 अप्रैल, नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल, मतदान की तिथि 13 मई और मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित हैं. 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्र 51, सरायकेला अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या- 431, 52 चाईबासा अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या- 284, 53 मझगांव अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या- 267, 54 जगन्नाथपुर अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या-233, 55 मनोहरपुर अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या-264, 56 चक्रधरपुर अंतर्गत कुल मतदान केंद्र की संख्या-236 हैं. 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र की संख्या 1715 हैं. (नीचे भी पढ़ें)

10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की विवरणी –
निर्वाची पदाधिकारी का नाम- कुलदीप चौधरी, विधानसभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, चाईबासा अनिमेष रंजन, मझगांव कमलेश्वर नारायण, जगन्नाथपुर मुकेश मछुवा, मनोहरपुर लिली एनोला लकड़ा, चक्रधरपुर रीना हांसदा हैं. (नीचे भी पढ़ें)

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मझगांव सह अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चाईबासा सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चक्रधरपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर रीना हांसदा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी जगन्नाथपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर मुकेश मछुवा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोहरपुर सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरायकेला सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  ईशा खंडेलवाल उपस्थित रहे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version