खबरWest Singhbhum helping hand - चक्रधरपुर में ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय...
spot_img

West Singhbhum helping hand – चक्रधरपुर में ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक का कटा दोनों पैर, मदद के लिए सामने आयी संस्था

राशिफल

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर :
विगत वर्ष सितंबर माह में ट्रेन में सफर करने के दौरान चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव निवासी 28 वर्षीय युवक रविशंकर साहू ट्रेन से गिर गया था. जिससे युवक का दोनों पैर कट गया. पिछले एक साल से युवक काफी परेशान है. सूचना पाकर गुरुवार को युवक की मदद करने के लिए सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता केरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि युवक का दोनों पैर जांघ के नीचे से कट गया है. युवक चल फिर नहीं पा रहा है. युवक पूरी तरह से दिव्यांग हो गया है. ना तो उसे दिव्यांग पेंशन मिल रहा है और ना ही सरकारी सुविधा मिल रही है. इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री होता ने कहा कि युवक गुजरात के बड़ौदा में मजदूरी कर रहा था. पिछले वर्ष शालीमार ट्रेन में घर लौट के क्रम में राउरकेला के कांसबहाल स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर युवक रवि शंकर साहू ट्रेन से गिर गया. गिरने के क्रम में युवक ने अपना बैग पड़ा था. जिसके चलते उसके सिर में चोट नहीं लगी. लेकिन दोनों पैर कट गया. दोनों पैर काटने के बावजूद भी रात भर रेल पटरी पर घायल अवस्था में युवक पड़ा रहा. सुबह स्थानीय लोगों की मदद से युवक का इलाज किया गया और परिवारों को सूचना दिया गया. इसके बाद परिजन पहुंचे और युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बुर्ला मेडिकल कॉलेज बुर्ला  कटक में भर्ती किया. जहां दो माह इलाज के बाद युवक घर लौटा. लेकिन युवक का दोनों पैर कट चुका था. युवक काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करता है. जिसके कारण युवक आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. और लोगों से मदद की गुहार लग रहा है. युवक का हौसला को बढ़ाने के लिए सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि रवि शंकर साहू को  दिव्यांग पेंशन, बिजनेस के लिए बैंक से लोन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ट्राईसाईकिल के साथ-साथ वेस्टर्न टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके साथ ही रवि शंकर साहू का जमशेदपुर में इलाज कराया जाएगा और उसे कृत्रिम पैर लगाई जाएगी. युवक अविवाहित है. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य के अलावा युवक के परिजन मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading