Home खबर

West-Singhbhum : झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

  • जिप सदस्य मुण्डा ने कहा आरोप गलत, विधायक दीपक बिरुवा की है साज़िश
    चक्रधरपुर : मनोहरपुर थाना में जगन्नाथपुर की एक युवती ने झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर उसके संग दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं युवती ने बताया है कि जिप सदस्य श्री मुंडा पर प्रज्ञा केंद्र खोलवाने एवं राजनीति में प्रतिष्ठित पद दिलाने का झांसा देकर पहली बार 12 फरवरी को उनके साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया है कि श्री मुंडा ने उन्हें झांसा देकर कई महीनों तक गांव गांव घुमाते रहे और उनके साथ दुष्कर्म करते रहे. पीड़िता के अनुसार प्रज्ञा केंद्र खोलने के एवज में जॉन मिरन मुंडा ने उनसे 50 हजार रुपये भी लिये थे. युवती का आरोप है कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी. तब जॉन मिरन मुंडा ने जबरन गर्भपात कराने की दवा भी खिलाई थी. उसके बाद से वह बीमार रहने लगी. पीड़िता ने बताया है कि जब उसने जॉन मिरन मुंडा पर शादी करने का दबाव बनाया तो उन्होंने जान मारने की और जंगल मे छोड़ने की धमकी दी. (नीचे भी पढ़ें)

आरोप के पीछे चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की साजिश : जॉन मिरन मुंडा
अपने ऊपर लगे आरोपों को ग़लत बताते हुए जॉन मिरन मुंडा ने कहा है कि युवती पर पूर्व में भी एक केस है, जिसे लेकर स्वयं उस युवती ने उनसे सहयोग मांगा था. साथ ही युवती को राजनीति में आने और राजनीति सिखाने की भी बात कही. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जब युवती उनसे बार-बार पैसे की मांग करने लगी तो वो समझ गये कि ये राजनीति नहीं सिर्फ पैसा लेना चाहती है, जिस कारण उन्होंने उस युवती से संपर्क तोड़ दिया. उसके बाद युवती उन्हें ब्लैकमेल करने लगी. इस बावत जॉन मिरण मुंडा ने कहा है कि इन सब के पीछे चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा का हाथ है, जो एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version