झारखंड विधानसभा चुनाव-2019जमशेदपुर पश्चिमी से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी होंगे निर्मल सिंह, लगायेंगे...
spot_img

जमशेदपुर पश्चिमी से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी होंगे निर्मल सिंह, लगायेंगे दमखम, कई लोगों ने ली जदयू की सदस्यता

राशिफल

जमशेदपुर : हर घर दस्तक अभियान कें तहत जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं जमशेदपुर पश्चिमी से जदयू प्रत्याशी निर्मल सिंह ने मानगो आज़ाद बस्ती 17 नम्बर मे जनसम्पर्क कर अपने लिये समर्थन मांगा. बाद मे यह अभियान सभा मे तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया. सभा को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने लोगो को पार्टी की नीतियो एवं विचारो से अवगत कराते हुए कहा की जदयू ही एक मात्र पार्टी है, जो सभी समुदाय और सभी वर्गो को साथ लेकर चलते हुए उनकी साझेदारी और विकास सुनिश्चित करती है. पार्टी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार विरोधी नीतियो और बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याण योजनाओ से भी लोगो को अवगत कराया गया. इसके बाद जदयू प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर एवं युवा जदयू प्रदेश सचिव अजय कुमार ने भी सभा को सम्बोधित किया और प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन मे लोगो को जनादेश देने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन अफसर अली ने किया. उससे पहले स्थानीय युवाओ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं पूर्व में जुड़े सदस्यो को पद पर मनोनीत किया गया. पार्टी से जुड़ने वालो मे मुख्यतः अफसर अली को झारखंड प्रदेश सचिव, महमूब आलम को जिला सचिव, महमूद आलम को जिला उपाध्यक्ष, दानिश अहमद को आजाद बस्ती मंडल अध्यक्ष, सब्बीर खान को मंडल उपाध्यक्ष, सैयद मोहसिन को मंडल सचिव, मो अली एवं इमरान खान को मंडल सह सचिव बनाया गया. इनके साथ दर्जनो युवाओ ने पार्टी की सदस्यता ली और नवनियुक्त पदाधिकारियो के समर्थन मे काम करने की प्रतीबद्धता दिखायी. कार्यक्रम मे मुख्य रुप से कौशल सिंह, डीएन सिंह, दिनेश गोराई, रोहित सिंह, धनवीर मनोचा, निखार चावला, संयम गुलाटी, रवि कुमार इत्यादी मौजूद थे. 

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading