Home स्टूडेंट जोन

arka jain university : अर्का जैन यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में उभरती महिला इंजीनियरों को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा, इन सारे मुद्दों पर विशेषज्ञों ने रखी राय

जमशेदपुर : अर्का जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में एक आईईईई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका विषय “सिस्टम इंजीनियरिंग में महिलाएं : अनुसंधान और तकनीकी दक्षताओं को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की प्रतिभाओं को पोषित करने की रणनीतियां” था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी जमशेदपुर के इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमारी नम्रता शामिल हुईं. मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आईईईई के छात्र चैप्टर की ओर से एवं काउंसलर डॉ आदित्य प्रसाद पाढ़ी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उभरती महिला इंजीनियरों को सशक्त बनाना व प्रेरित करना था. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कुमारी नम्रता की सम्मानजनक उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए काफी उत्साहजनक एवं प्रेरणादायी रही. डॉ नम्रता का संबोधन अनुसंधान पहल को बढ़ावा देने और आत्म-चिंतन को प्रोत्साहित करने के महत्व पर केंद्रित था. इसने विद्यार्थियों को अपने अंदर तकनीकी दक्षताओं को बढ़ाने के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम में विशेषज्ञता जोड़ते हुए दो प्रमुख औद्योगिक महिला विशेषज्ञों ने भी अपनी बातें रखी. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए. उनके अमूल्य योगदान ने कार्यक्रम को और समृद्ध बना दिया. इससे विद्यार्थियों को वास्तविक दुनिया के दृष्टिकोण और मार्गदर्शन मिले. स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के सहायक डीन डॉ अश्विनी कुमार ने शैक्षणिक और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के महत्व पर जोर दिया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और उद्योग पेशेवरों की समान रूप से भागीदारी रही.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version