Home स्टूडेंट जोन

Jamshedpur : अरका जैन विवि के चार छात्रों को मिला जॉब

Jamshedpur : पिछले दिनों विभिन्न दो कंपनियों रांची व कोलकाता में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की वंश कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से साइट इंजीनियर पद के लिए आरटीसीआईटी इंस्टीट्यूट रांची में कैंपस प्लेसमेंट किया गया, जिसमें  विश्वविद्यालय में अध्ययनरत डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग के सात विद्यार्थी शामिल हुए. लिखित परीक्षा, जीडी व पीआई के पश्चात इनमें से एक विद्यार्थी अंकित कुमार यादव का अंतिम रूप से कंपनी में चयन हुआ. इस छात्र को कंपनी की ओर से प्रतिवर्ष 1.8 लाख रुपये के पैकेज पर लॉक किया गया है. इसके अलावा इंसेंटिव देय होगा. वहीं कोलकाता की साइबर स्वीफ्ट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फील्ड इंजीनियर पद के लिए साल्ट लेक सेक्टर-5 में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें विश्वविद्यालय में अध्ययनरत डिप्लोमा ईईई एंड सिविल के नौ विद्यार्थी शामिल हुए. लिखित परीक्षा व पीआई के पश्चात इनमें से तीन विद्यार्थी ईईई के राम रतन महतो, रमेश सरदार व प्रीतम वैद्य कंपनी में अंतिम रूप से चयनित हुए. इन तीनों को कंपनी की ओर से 10,800 रुपये प्रति माह, इंसेंटिव व आवास के पैकेज पर लॉक किया गया है. प्लेसमेंट ड्राइव की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल रेज तथा विभागाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही. अपने चारों विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के निदेश अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ एसएस रजी समेत शिक्षक-शिक्षिकओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version