स्टूडेंट जोनISM-Pundag-Ranchi : आईएसएम पुंदाग में उद्यशीलता को करियर के रूप में अपनाने...
spot_img

ISM-Pundag-Ranchi : आईएसएम पुंदाग में उद्यशीलता को करियर के रूप में अपनाने के विषय पर हुई चर्चा, निदेशक डॉ गंगा प्रसाद सिंह व वक्ताओं ने छात्रों को दिये कई जरूरी टिप्स

राशिफल

रांची : आईएसएम, पुंदाग, रांची के सभागार में मंगलवार को “उद्यशीलता (इंटरप्रेन्योरशिप) को कैरियर के रूप में अपनाने” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उद्घाटन भाषण संस्थान के निदेशक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा छात्र -छात्राओं को उद्यमशीलता को अपने कैरियर के रूप में अपनाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि वे नए विचारों / आइडिया के साथ आयें। उन्हें उनके आइडिया को इंक्युबेट करने, उत्पाद में परिणत करने, विपणन के लिए रणनीति तैयार करने, वित्तीय सहायता, उत्पादन विधि तथा सरकारी नीतियों के अन्तर्गत आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन दिए जायेंगे। (नीचे भी पढ़ें)

मुख्य वक्ता प्रो (डॉ) सुशील कुमार, पूर्व उप निदेशक एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार ने उद्यमिता के गुण, उद्यम आरंभ करने की प्रक्रिया, पंजीकरण, नए आइडिया पर आधारित नए उत्पाद का निर्माण करने, स्टार्टअप वेंचर परिभाषा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। छात्र -छात्राओं ने अपने बिजनेस आइडिया पर भी चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन रुचि मिश्रा, सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। परीक्षा नियंत्रक रुद्र नारायण भंजदेव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading