Home स्टूडेंट जोन

JAC-Bord-12th-Result : जैक ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, साइंस में 86.89, कॉमर्स में 90.3 व आर्ट्स में 90.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, जानें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. इस साल 12वीं परीक्षा में कुल 3.30 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें साइंस संकाय के 88145 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से 56445 फर्स्ट डिवीजन, 19 हजार 927 सेकेंड डिवीजन तथा 218 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. राज्य में विज्ञान का औसत रिजल्ट 86.89 प्रतिशत रहा है. वहीं कॉमर्स में 90.3 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. कॉमर्स के 33677 बच्चों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 19951 फर्स्ट डिवीजन, 9987 सेकेंड डिवीजन तथा 484 बच्चे सेकेंड डिवीजन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. आर्ट्स के 2 लाख 9 हजार 234 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें 52177 बच्चे प्रथम श्रेणी, 1 लाख 17 हजार 245 बच्चे द्वितीय श्रेणी तथा 20 हजार 379 बच्चे तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. आर्ट्स में कुल रिजल्ट 90.71 प्रतिशत रहा है. विद्यार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस वर्ष बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों के टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस वर्ष परिणाम 11वीं का के मूल्याकंन के आधार पर किया गया है. जिसमें थ्योरी पेपर से 80 फीसदी वेटेज दिया गया है, जबकि प्रैक्टिकल से 20 प्रतिशत वेटेज रहा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष अन्य बोर्डों की तरह जैक बोर्ड की भी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह अपनी शिकायत दर्ज कराय सकते हैं. इसके लिए जैक की ओर से एक ग्रिवांस सेल का गठन किया गया है. इस सेल के माध्यम से आज से ही शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 अगस्त है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version