Home स्टूडेंट जोन

Jamshedpur rural school – चाकुलिया के शिशु विद्या मंदिर स्कूल के भैया-बहनों ने आकर्षक झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा, घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई, राम, लक्ष्मण, सीता और भारत माता की झांकी बनी आकर्षण का केन्द्र

चाकुलिया : विक्रम संवत हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के भैया-बहनों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सीता, भारत माता, मां दुर्गा और लक्ष्मी बाई की भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकली. विद्यालय से निकली शोभायात्रा मुख्य पथ का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियों)

शोभायात्रा में शामिल भैया-बहन विक्रम संवत अमर रहे, हिन्दू नव वर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे. हिन्दू नव वर्ष पर निकली शोभायात्रा में शामिल बच्चों के लिए विधायक समीर महंती और समाजसेवीयों द्वारा जगह-जगह पर स्टाल लगाकर बच्चों के बीच शर्बत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी. (नीचे भी पढ़ें)

श्रीराम के दरबार के साथ झांकी

वही विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शोभायात्रा के साथ पुलिस बल भी तैनात थी. शोभायात्रा में घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई, राम, लक्ष्मण, सीता और भारत माता की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही. (नीचे भी पढ़ें)

राम के रूप में अदिति सिंह, लक्ष्मण के रूप में अदरीता चक्रवर्ती, सीता के रूप में निकिता दास, हनुमान के रूप में मलय महतो, स्वामी विवेकानंद के रूप में लक्ष्मी हेम्ब्रम, दुर्गा माता के रूप में योगिता गिरी, भारत माता के रूप में श्रेया सिंह, विक्रमादित्य के रूप में रूद्र चटर्जी, स्वामी दयानंद सरस्वती के रूप में प्रेमजीत दास, भगिनी निवेदिता के रूप में खुशबू सिंह बने थे. शोभायात्रा में विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, सचिव आलोक लोधा, अमित भारतीय, लक्ष्मी नारायण दास, हार्दिक यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, गौरहरि दास, राजीव रंजन शर्मा, अरूण महतो, मनोज महतो, लक्ष्मी सिंह, मनीषा महतो, विप्लव मांडी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version