स्टूडेंट जोनjharkhand-metric-inter-result-झारखंड के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी, देखें यहां रिजल्ट, मैट्रिक...
spot_img

jharkhand-metric-inter-result-झारखंड के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी, देखें यहां रिजल्ट, मैट्रिक में लड़कों व इंटर में लड़कियों ने बाजी मारी, इंटर कॉमर्स और आटर्स को लेकर यह हुआ फैसला, इंटर साइंस में सिर्फ 13 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन पास, 3 परीक्षार्थी हुए सिर्फ पास, देखे आंकड़े, देखिये-fact-file

राशिफल

फैक्ट फाइल
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक)
आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या : 3,99,920
परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या : 3,91,100
परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 3,73,892
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 2,25,854
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 1,24,514
तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या : 23,524
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत : 95.60 प्रतिशत
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से झारखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मंगलवार को दोपहर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसको जारी किया. उनके साथ जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो भी थे. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 95.60 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. मेट्रिक के टॉप 10 मे 147 टॉपर हैं. मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन 60.4 प्रतिशत, सेकंड डिवीजन 33.3 प्रतिशत और थर्ड डिवीजन 6.3 विद्यार्थी रहे हैं. मैट्रिक में 95.71 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर छात्राओं से बाजी मार ली है. मैट्रिक की परीक्षा में छत्राओं का पास प्रतिशत 95.50 रहा है. इंटरमीडिएट विज्ञान में अबतक का सबसे बेहतर परिणाम आया है. इंटर साइंस में 92.19 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर के आटर्स व कॉमर्स का रिजल्ट एक सप्ताह बाद आयेगा. इंटर साइंस में 92.19 फीसदी रिजल्ट हुआ है. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. इसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 92.24 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 92.16 प्रतिशत रहा है. इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. यहां से परीक्षा में शामिल 97.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट विज्ञान में सबसे खराब रिजल्ट गुमला जिला का रहा है, जहां से 82.52 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं. यहां 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं. इस परीक्षा में पूरे राज्य का रिजल्ट 92.19 प्रतिशत रहा जो पिछले साल लगभग 5.3 प्रतिशत अधिक है. 13 छात्र ऐसे है, जिनको थर्ड डिवीजन इंटर साइंस में आया है जबकि तीन लोग ऐसे है, जो सिर्फ पास हुए है. छात्र इसको jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर रिजल्ट देख सकते है. इसके अलावा jacresults.com पर भी लॉगइन कर इसको देख सकते है. इस साल झारखंड बोर्ड की परीक्षा कुल 1936 सेंटरों में आयोजित की गयी थी, जहां 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच हुई थी और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गयी थी. जैक की परीक्षा के तहत मैट्रिक में करीब 7 लाख 50 हजार छात्रों, इंटर साइंस में 86 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में 2 लाख 25 हजार 854 छात्र 2 लाख 25 हजार 854 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है और 1 लाख 24 हजार 514 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन से पास हुए है. वहीं 23524 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. इंटर के साइंस में 54769 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है, जबकि 51 हजार बच्चों ने सेकेंड डिवीजन में सफलता हासिल की है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading