Home स्टूडेंट जोन

Karim-City-College-Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में महिला सेल ने किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी में अनुप्रिया, अंग्रेजी में जागृति सिंह और उर्दू में उजमा शकील प्रथम

जमशेदपुर : महिलाओं पर अत्याचार उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ ने एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका विषय था “अत्याचार के विरुद्ध एकत्रित हो जाओ”. प्रतियोगिता में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी एवं बांग्ला भाषाओं में 23 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने भाषणों के माध्यम से विश्व तथा अपने देश में होने वाले अत्याचारों विशेषकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रकाश डाला और उनसे समाज को पाक बनाने के अनमोल विचार प्रस्तुत किए। (नीचे भी पढ़ें)

प्रतियोगिता में हिंदी के लिए डॉ सफीउल्लाह अंसारी, अंग्रेजी तथा बांग्ला के लिए वसुंधरा राय तथा उर्दू के लिए प्रो मो ईसा ने निर्णायक का उत्तरदायित्व निभाया। उनके निर्णय के अनुसार हिंदी में अनुप्रिया मैटी को प्रथम, निखिल गुप्ता को द्वितीय तथा दीपिका रानी बागची को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उसी प्रकार अंग्रेजी में जागृति सिंह को प्रथम, श्रीधर मिश्रा एवं हिरत चंद्रसेन को द्वितीय तथा इशरत नाज एवं तहरीम फैसल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उर्दू में उजमा शकील को प्रथम, आयशा फिरदौस को द्वितीय तथा इंशाल अहमद को तृतीय पुरस्कार दिया गया। बांग्ला में इकलौती प्रतिभागी दीपिका राय को भी प्रथम पुरस्कार के लिए घोषणा की गई। महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ कौसर तस्नीम ने छात्र छात्राओं को उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी तथा निर्णायक प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version