Home स्टूडेंट जोन

nml outreach program : एनएमएल में स्कूली बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण, साइंस और तकनीक की दी गयी जानकारी

जमशेदपुर : देश को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाने वाले नेशनल मेटलर्जी लेबोरेटोरी (एनएमएल) की ओर से स्कूली बच्चों को साइंस और तकनीक की जानकारी देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इस कड़ी में जमशेदपुर स्थित एनएमएल में बच्चों के लिए तकनीक, उत्पाद और टेक्नॉलॉजिकल सर्विसेज पर विस्तार से एक सेशन आयोजित किया गया. आउटरीच प्रोग्राम के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर माइनिंग, मिनरल्स और मैटेरियल के साथ ही इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जानकारी दी गयी. इस दौरान एक्जीबिशन का भी आयोजन किया गया. एनएमएल के निदेशक डॉ आइ चट्टोराज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में यूसिल के चेयरमैन सह एमडी सीके असनानी ने यहां इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नासी के झारखंड चैप्टर के चेयरमैन डॉ अरविंद सिन्हा ने यहां एथिक्स इन साइंस पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी. नवंबर में कोलकाता में होने वाले इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल को प्रोमोट करने के भी उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है. चीफ साइंटिस्ट डॉ एसके मंडल ने भी यहां बच्चों को संबोधित किया. इस दौरान बीपीएम प्लस टू हाइ स्कूल, आदिवासी हाइ स्कूल सीतारामडेरा, कदमा बल्दविन फार्म स्कूल, यूसिल के सेंट्रल स्कूल, चाईबासा कॉलेज, गोलमुरी के एनटीटीएफ, बर्मामाइंस के टीएसटीआइ जैसे विभिन्न स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थानों के करीब 350 बच्चों ने हिस्सा लिया.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version