Home स्टूडेंट जोन

Jamshedpur JEE result : जेईई के रिजल्ट में रांची के छात्र रहा झारखंड टॉपर, जमशेदपुर के छात्रों का कैसा रहा प्रदर्शन जानें

जमशेदपुर : नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के अप्रैल सत्र के नतीजों की घोषणा बुधवार देर रात कर दी. रांची के जेवीएम श्यामली के छात्र प्रियांश प्रांजल का ऑल इंडिया रैंक 30 आया है. संभवत वह झारखंड टॉपर है. जमशेदपुर शहर का अनुज कुमार रंजन 99.72 परसेंटाइल के साथ सिटी टॉपर बना है. उसका ऑल इंडिया रैंक 4438 है. वहीं, प्रियांशु शर्मा ने 5812, आदर्श राय ने 14414, सचिन गुप्ता ने 14768 और कृष्ण दिव्यांश ने 5520वां रैंक हासिल किया है. प्रियांशु शर्मा ने 99.08, आदर्श राय ने 99.10 और सचिन कुमार गुप्ता ने 99.64 परसेंटाइल प्राप्त किया है. (नीचे भी पढ़ें)

आदित्यपुर में पूजा सामग्री बेचने वाले के बेटे हरीश सोनकर ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 1 लाख 93 हजार 226वां रैंक हासिल किया
आदित्यपुर : गुरुवार को जेईई मेंस का परिणाम जारी हो गया है. इसमें आदित्यपुर थाना रोड में फुटपाथ पर फल दुकान और पूजा सामग्रियां बेचनेवाले मनोज सोनकर के बड़े बेटे हरीश सोनकर ने सफलता हासिल की है. हरीश ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 1 लाख 93 हजार 226वां रैंक हासिल किया है. डीएवी बिष्टुपुर के छात्र हरीश ने कभी कोई कोचिंग नहीं ली. सेल्फ स्टडी और अनुशासन को हरीश ने अपनी सफलता का राज बताया. उसने कहा कि माता- पिता उसके आदर्श हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के बाद भी माता- पिता ने उसके साथ अन्य दो भाई बहनों को अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में दाखिला कराकर उन्हें भी अच्छी तालीम दिला रहे है. मेरा सपना सिवल सर्विसेज में जाने का है. यह एक उपलब्धि है. बीटेक करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी करूंगा. फिलहाल कम्प्यूटर साइंस या प्रोडक्शन ब्रांच में एडमिशन लेने की तैयारी होगी. बता दें कि हरीश का एक छोटा भाई विश्वनाथ सोनकर डीएवी एनआईटी में 12 वीं का छात्र है, जबकि बहन महिमा सोनकर भी डीएवी एनआईटी में 10 वीं की छात्रा है. दोनों पढ़ने में काफी होनहार हैं. तीनो के परवरिश में पिता ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. छोटी सी दुकान से पूरे परिवार का भरण- पोषण करते हुए अच्छी तालीम देना वाकई बड़ी उपलब्धि है. मनोज के बेटे की इस उपलब्धि पर बाजार के दुकानदारों में भी खुशी है. सभी मनोज एवं उसके बेटे को बधाई देने पहुंच रहे हैं.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version