Home स्टूडेंट जोन

RVS-College-Of-Engineering-And-Technology : आर वी एस कॉलेज का साइबर सिक्यूरटी जागरूकता अभियान शुरू, स्कूली विद्यार्थियों ने जाना साइबर सुरक्षा का महत्व

जमशेदपुर : एआईसीटीई के तत्वाधान में आरवीएस काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी, जमशेदपुर के द्वारा साइबर सिक्यूरटी जागरूकता अभियान की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार तिवारी के दिशा-निर्देशन में की गई। आज के इस डिजीटल युग में जहाँ आमलोग अपने दैनिक कार्यों में इसका पूरा लाभ उठा रहें हैं, वहीं कुछ लोगों के द्वारा इसका अनुचित प्रयोग भी बढ़ा है। कई लोक-लुभावन माध्यमों के द्वारा आम एवं खास लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में शहर के विभिन्न स्कूलों में इस जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई। ‘‘इससे बचाव एवं अपने डेटा की सुरक्षा कैसे करें‘‘? इस पर स्कूलाें में एक दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ डीएवी पटेलनगर
तथा डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस काशीडीह से की गयी। (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्राे स्मिता दास ने बच्चाें काे बताया कि ‘‘थिंक बिफोर यू क्लिक‘‘ जबकि प्रो त्रिलोकीनाथ ने बच्चों को समझाया कि ‘‘नथींग इन लाइफ इज फाॅर फ्री‘‘- बच्चे अनजान लिंक पर किसी तरह से लालच में आकर क्लिक करने से बचें। कार्यक्रम का संचालन में डाॅ रेखा तिवारी, विभागाध्यक्ष (बीबीए / बीसीए), प्रो राकेश कुमार, प्रो कुनास सरकार, प्राे स्मिता दास, प्राे तपन डे, प्रो त्रिलोकीनाथ, प्राे नम्रता, प्राे कृष्णा मुरारी तथा बुद्धेश्वर महताे शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सफलता पूर्वक आयोजन के लिये विद्यालय के प्रचार्य काे धन्यवाद ज्ञापन एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य 10 हजार विद्यार्थियाें के बीच जागरूकता फैलाना है। अगले चरण में काॅलेज के छात्राें द्वारा शहर विभिन्न सोसाइटी में यह जागरूकता अभियान आम लोगों के बीच चलाया जायेगा।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version