Home स्टूडेंट जोन

srinath public school – श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में तृतीय वार्षिक खेलकूद में मरुत हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, वरुण हाउस को बेस्ट मार्च-पास्ट का पुरस्कार

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में तृतीय खेल-कूद महोत्सव सम्पन्न हुआ. महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो, सचिव गुरुदेव महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गोविंद महतो, कुलसचिव भव्या भूषण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्या अनीता महतो, मौमिता महतो, अकादमिक निदेशक दिलीप कुमार, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह उपस्थित थे. सर्वप्रथम छात्रों द्वारा मार्च-पास द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई. मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर एवं विद्यालय का प्रतीक चिह्न युक्त गुबारा उड़ा कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की घोषणा की गई. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने छात्रों को आशीष देते हुए कहा कि खेल-कूद का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह हमें अनुशासन, स्वस्थ रहना एव जीवन में हार कर जीतने का ज्जबा सिखाता है. छात्रों द्वारा ड्रील एवं योगा का प्रदर्शन किया गया. व्यक्तिगत पुरस्कारों के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें ओवरऑल हाउस विजेता मरुत हाउस, उपविजेता ओवरऑल हाउस पृथ्वी, सर्वश्रेष्ट अनुशासन हाउस अग्नि, बेस्ट मार्च-पास्ट वरुण हाउस, बेस्ट जूनियर एथलीट बालक वर्ग में अनुराग चौधरी, सीनियर वर्ग में सूरज टूडू, जुनीयर बालिका वर्ग में स्वेता महतो, सीनियर बालिका वर्ग में श्रेयसी ढल को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय के सलाहकार डाक्टर रामाशंकर ने विद्यालय के स्पोर्ट्स ध्वज को उतारकर प्रधानाचार्य के सपूर्द किया. शिक्षिका मोनिका सिंह ने सम्मानित अतिथियों अभिभावकों शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्राओं को महोत्सव की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी एवं सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया. (नीचे देखें तस्वीर)

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version