स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1861-इंजीनियर, वैज्ञानिक और निर्माता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था.
1876-बंगाली उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ था.
1890-हरक्‍यूल पॉयरॉट, मिस मार्पल और पार्क पाइन जैसे जासूसी किरदारों में जान डालने वाली अगाथा क्रिस्‍टी का जन्‍म हुआ था.
1905-भारत प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डॉ. रामकुमार वर्मा का जन्म हुआ था.
1909-तमिलनाडु के प्रसिद्ध नेता और भूतपूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुराई का जन्म हुआ था.
1915-परमवीर चक्र सम्मानित भूतपूर्व भारतीय सैनिक लांस नायक करम सिंह का जन्म हुआ था.
1916-प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार सोम्मे की लड़ाई में टैंक का इस्तेमाल किया गया था.
1922-अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक जैकी कूपर का जन्म हुआ था.
1927-प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म हुआ था.
1931-गांधी-इरविन समझौता हुआ था.
1939-भारतीय अर्थशास्त्री, शैक्षणिक, और राजनीतिज्ञ, कानून मंत्री और न्यायमूर्ति भारत के लिए सुब्रमण्यम स्वामी का जन्म हुआ था.
1940-द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन की वायुसेना ने दावा किया कि इसने हिटलर की जर्मन वायुसेना को शिकस्त दे दी थी.
1946-मुम्बई की झुग्गी बस्तियों के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति जॉकिन अर्पुथम का जन्म हुआ था.
1948-स्वतंत्र भारत का पहला ध्वजपोत आईएनएस ने दिल्ली बंबई (अब मुंबई) के बंदरगाह पर पहुंचा था.
1959-भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा दूरदर्शन की शुरुआत हुई थी.
1967-भारतीय अभिनेत्री राम्या कृष्णन का जन्म हुआ था.
1971-हरी-भरी और शांति पूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीस की स्थापना हुई थी.
2002-न्यूयार्क को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर भारत, चीन एवं रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित, थाईलैंड के सट्टाहिम में श्रीलंका सरकार व लिट्टे के बीच सीधी वार्ता शुरू हुई थी.
2008-क्राम्पटन गीब्स ने अमेरिका की एमएसआई ग्रुप कंपनी का अधिग्रहण किया था.
2009-बंगलूर के मुंदिर शिवराजी ने जूनियर बिलियर्ड्स का ख़िताब जीता। पेनसुला फाउंडेशन के चेयरमैन सुब्रतो चटोपाध्याय 2009-10 के लिए ‘आडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन’ के अध्यक्ष चुने गये थे.
2012-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का निधन हुआ था.
2017-कासीनी अंतरिक्ष यान शनि के उपग्रह टाइटन से टकरा गया था.
महत्वपूर्ण दिवस-
संचायिका दिवस
अभियन्ता दिवस (इंजीनियर्स डे)
लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading