Home स्टूडेंट जोन

today’s-history-जानें आज का इतिहास

1615-इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के एंबेसडर थामस रॉ जहांगीर से मिलने सूरत पहुंचा था.
1635-फर्डिनैंड द्वितीय ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
1803-अंग्रेजों ने ओडिशा के पुरी पर कब्ज़ा किया था.
1808-इसी दिन शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक के साथ रॉयल थिएटर को मरम्मत के बाद सजा धजा कर दोबारा खोला गया था.
1810-चिली ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
1815-न्यूयार्क टाइम्स अख़बार ने प्रकाशन शुरू किया था.
1899-बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध लेखक और बंगाली पुनर्जागरण के चिंतकों में से एक राजनारायण बोस का निधन हुआ था.
1900-मॉरीशस के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल शिवसागर रामगुलाम का जन्म हुआ था.
1905-नीदरलैंड के रोटरडम शहर में विद्युत ट्रामलाइन की शुरुआत हुई थी.
1906-भारतीय हास्य कवि काका हाथरसी का जन्म
1919-हॉलैंड में महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला था.
1930-प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता जोसेफ़ बैपटिस्टा का निधन हुआ था.
1947-राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ था.
1947-अमेरिका में वायु सेना का गठन हुआ था.
1950-हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी का जन्म हुआ था.
1953-हिंदी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता असित सेन का निधन हुआ था.
1957-स्वतंत्रता सेनानी सारंगधर दास का निधन हुआ था.
1958-भारत रत्न सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री भगवान दास का निधन हुआ था.
1961-तत्कालीन सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या में परमाणु परीक्षण किया था.
1961-संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव डैग हैमरस्क्जोंल्ड का निधन हुआ था.
1979-भारतीय अभिनेता विनय राय का जन्म हुआ था.
1983-भारतीय अभिनेत्री सनाया ईरानी का जन्म हुआ था.
1986-पहली महिला पायलट ने बम्बई से गोआ के बीच उड़ान भरी थी.
1988-बर्मा ने अपना संविधान रद्द किया था.
1986-मुम्बई से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान उड़ाया था.
1992-भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश, वे भारत के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद हिदायतुल्लाह का निधन हुआ था.
2002-मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवाजी सावंत का निधन हुआ था.
2007-कनाडा में 1960 के दशक में जीवाश्‍म की खोज से तहलका मचाने वाले भारतीय जियोलॉजिस्‍ट जी.बी. मिश्रा को विशेष सम्‍मान से नवाजा गया था.
2008-शोभना भारतिया एच.टी. मीडिया की अध्यक्ष नियुक्त हुई थी.
2009-सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनी एच. सी. एल. के संस्थापक अध्यक्ष शिव नायर को ब्रिटेन के ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था और भारत ने लद्दाख क्षेत्र में अपनी एक और हवाई पट्टी खोली थी.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version