स्टूडेंट जोनtoday's-history: जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history: जानें आज का इतिहास

राशिफल

1759-दिल्ली के बादशाह आलमगीर द्वितीय की हत्या की गयी थी.
1775-सर जेम्स जे ने अदृश्य स्याही का अविष्कार किया था.
1830-पोलैंड में रूस के शासन के खिलाफ विद्रोह शुरु हुआ था.
1782-ब्रिटेन ने अमरीकी स्वतंत्रता को मान्यता दी थी.
1896-अपने सेवा‌ कार्यों के लिये प्रसिद्ध भारतीय ठक्कर बाप्पा का जन्म हुआ था.
1889-बेंगळूरू के लालबाग़ गार्डन में ग्लास हाउस की आधारशिला रखी गयी थी.
1899-स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब एफसी बार्सिलोना का गठन हुआ था.
1913-ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध शायर अली सरदार जाफ़री का जन्म हुआ था.
1916-अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी.
1935-परमवीर चक्र से सम्मानित गुरबचन सिंह सालारिया का जन्म हुआ था.
1944-अलबानिया को नाजी कब्जे से छुड़ाया गया था.
1947-संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों के बीच बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
1947-भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन होने पर निज़ाम ने भारत में शामिल होने की अपेक्षा स्वतंत्र रहना चाहा था.
1948-तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी बर्लिन में पृथक सरकार बनायी थी.
1961-दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आये थे.
1963-कनाडा का एक जेट विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भयावह दुर्घटना में विमान में मौजूद सभी 118 लोग मारे गए थे.
1970-हरियाणा में सौ फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य बना था.
1989-तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस्तीफा दिया था.
1998-कर्नल कुरु बातासयाल के नेतृत्व में भारतीय सैन्य दस्ते ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सेना यूनीफ़िष में नार्वे के दस्ते का स्थान ग्रहण किया था.
1999-महाराष्ट्र के नारायण गांव में विश्व का सबसे बड़ा मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप खुला था.
2002-कवि एवं समाचार प्रसारक ओंकारनाथ श्रीवास्तव का निधन हुआ था.
2007-जनरल अशरफ़ परवेज कियानी ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की कमान सम्भाली. परवेज मुशर्रफ़ ने असैनिक राष्ट्रपति के रूप में अगले पांच वर्ष के लिए शपथ ग्रहण किया था.
2008-60 घंटे आपरेशन के बाद कमांडो ने मुम्बई को आतंकियों से मुक्त कराया था. भारतीय मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने पांचवी महिला एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीती थी.
2011-असमिया की ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखिका इंदिरा गोस्वामी का निधन हुआ था.
2012-संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलीस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा दिया था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading