Home स्टूडेंट जोन

today’s-history-जानें आज का इतिहास

1726-ईस्ट इंडिया कंपनी को बम्बई, कलकत्ता और मद्रास में नगर निगम और महापौर अदालतों को बनाने के लिए अधिकृत किया गया था.
1789-अमेरिका में अटॉर्नी जनरल का कार्यालय को बनाया गया था.
1861-महिला अधिकारों की बुलंद आवाज भिकाजी कामा का जन्‍म हुआ था.
1856-हिन्दी खड़ी बोली और भारतेन्दु युग के उन्नायक प्रताप नारायण मिश्र का जन्म हुआ था.
1859-सैन्य विद्रोह में सक्रिय रहे नाना साहब उर्फ धुंदु पंत का नेपाल में निधन हुआ था.
1925-भारतीय, चिकित्साशास्त्र के वैज्ञानिक औतार सिंग पैंटल का जन्म हुआ था.
1932-डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच पुणे की यरवडा सेंट्रल जेल में दलितों के लिए विधानसभाओं में सीटें सुरक्षित करने को लेकर एक विशेष समझौता हुआ था.
1932-बंगाल की क्रांतिकारी राष्ट्रवादी प्रीतिलता वाडेदार देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाली पहली महिला बनी थी.
1940-भारत की प्रसिद्ध महिला तैराक आरती साहा का जन्म हुआ था.
1948-होंडा मोटर कंपनी की स्थापना हुई थी.
1950-भूतपूर्व प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ का जन्म हुआ था.
1963-वरिष्‍ठ टेलीविज़न पत्रकार पंकज पचौरी का जन्म हुआ था.
1965-यमन को लेकर सऊदी अरब और मिस्र के बीच समझौता हुआ था.
1968-दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ था.
1971-भारत के प्रथम प्रसिद्ध तीरंदाज लिम्बा राम का जन्म हुआ था.
1974-गुलामी में दास व्यापार का प्रमुख केंद्र रहा अफ्रीकी देश गिनी बीसाओ ने पुर्तग़ाल से अपनी स्वाधीनता की घोषणा की थी.
1978-पूर्व सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
1990-पूर्वी जर्मनी ने खुद को वारसा संधि से अलग किया था.
2003-फ़्रांस के राष्ट्रपति जैक्स शिराक ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया था.
2006-दक्षिण भारतीय अभिनेत्री व मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना, नृत्य की महान् रोशनी (नृत्यापेरोली) के नाम से मशहूर पद्मिनी का निधन हुआ था.
2008-भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने एक समारोह में प्रादेशिक सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी प्रदान की थी.
2008-मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी और दो अन्य दोषियों की समय पूर्व रिहाई सम्बन्धी याचिका खारिज किया था.
2009-देश के पहले चन्द्रयान-1 ने चांद की सतह पर पानी खोज निकाला था.
2010-उर्दू के शायर अख़लाक़ मुहम्मद ख़ान शहरयार को 44वें (2008) तथा मलयालम के कवि और साहित्यकार ओ.एन.वी. कुरुप को 43वें (2007) ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी.
2014-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया था.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version