Home स्टूडेंट जोन

upsc result : यूपीएससी का रिजल्ट जारी, आइपीएस बनने के बाद यूपीएससी टॉपर बने आदित्य श्रीवास्तव, पांच लोगों ने आइपीएस रहते हुए अच्छे रैंक से फिर से पास की यूपीएससी, देखे क्या आया रिजल्ट

नयी दिल्ली : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दी गयी. मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें कुल 1016 लोगों का चयन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आइएएस), इंडियन फॉरेन सर्विसे (आइएफएस) और इंडियन पुलिस सर्विस (आइपीएस) के लिए हुआ है. इसके तहत 180 आइएएस और 200 आइपीएस का चयन हुआ है. इसके तहत 240 लोगों का चयन रिजर्व लिस्ट के लिए किया गया है. अगर वेकेंसी मिलेगी तो उनका चयन किया जायेगा. चयनित लोगों में जेनरल 347, इडब्ल्यूएस 115, ओबीसी 303, एससी 165, एसटी 86 और कुल 1016 लोगों का चयन हुआ है. इसमें आइएएस 180, आइएफएस के 37 और आइपीएस 200, सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के लिए 613, ग्रुप बी सर्विसेज के लिए 113 का चयन हुआ है. इस बार के देश भर के यूपीएससी टॉपर उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव रहे है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं, दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी रही है. टॉप 5 में तीन ऐसे लोग चयनित हुए है, जो पहले से आइपीएस ऑफिसर रहे है. इसमें रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पर पीके सिद्धार्थ राजकुमार और रैंक 5 में हैदराबाद के रुहानी शामिल है, जो अभी नेशनल पुलिस अकादमी आइपीएस की ट्रनिंग पूरी कर रहे है. पिछले 11 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब सर्विस में रहते हुए किसी आइपीएस ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने में सफलता पायी है. 2013 में आइपीएस ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया था. दूसरे नंबर पर रहने वाले अनिमेश प्रान एनआइटी राउरकेला के छात्र रहे है. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली डीए रेड्डी दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है. (नीचे देखें रिजल्ट)

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version