Home स्टूडेंट जोन

xlri startup – एक्सएलआरआइ में दिग्गज बतायेंगे, कैसे शुरू कर सकते है आप स्टार्टअप, यह होगा लाभ, ये ले सकते है भाग

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम) बैच 2022-23 की ओर से एक अनूठे प्रयास की शुरुआत की जा रही है. 28 जनवरी को आफ लाइन मोड में इंजेनियम 3.0 का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को देश विभिन्न इण्डस्ट्रीज के दिग्गज स्टार्टअप से जुड़ी एक-एक जानकारी देंगे. इस कॉन्क्लेव की थीम है “स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतियोगिता”. इस कार्यक्रम को एक्सएलआरआइ के ई सेल से जुड़े सौरभ कोठारी, अपराजिता चौधरी, आकाश राज शुक्ला, दिलप्रीत कौर, शिवांक चौधरी, सुरभि सिन्हा, उर्वशी कौल और एक्सएलआरआइ पीजीडीएम (जीएम) स्टूडेंट द्वारा संचालित किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

क्या-क्या होगा
इस दौरान इंजेनियम स्टार्ट-अप यात्रा, सफलता की कहानियां, कुछ प्रमुख स्टार्ट-अप द्वारा अपनाए गए मार्ग और दुनिया के यूनिकॉर्न बनने के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों से प्रकार निबटा जाए इस पर चर्चा के साथ कई केस स्टडी भी प्रस्तुत की जायेगी. एक्सएलआरआइ के प्रो कनक राज ने कहा कि
स्टार्टअप प्रतिस्पर्धी बाजारों में नवाचार और नए बाजारों/उत्पादों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे बाजारों को गतिशीलता प्रदान करते हैं और उपभोक्ता कल्याण को बढ़ाने के लिए अधिक कुशल तरीके प्रदान करते हैं. इस पृष्ठभूमि में, यह कॉन्क्लेव स्टार्टअप इकोसिस्टम और प्रतिस्पर्धा की बेहतर समझ बनाने के लिए विचारों के आदान-प्रदान के लिए विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर एक साथ लाने का एक प्रयास है. (नीचे भी पढ़ें)

जुटेंगे देश कई नामी-गिरामी दिग्गज : कॉन्क्लेव के पहले दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और निदेशक फादर जार्ज द्वारा उद्घाटन भाषण से होगी. फादर एस जॉर्ज एसजे के संबोधन के बाद डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस डोनाल्ड डिसिल्वा भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में वाधवानी फाउंडेशन के ईवीपी वाधवानी उद्यमी राजीव वारियर द्वारा “स्टार्टअप इकोसिस्टम में बिजनेस स्कूल की भूमिका” पर एक भाषण दी जायेगी. इसके बाद एक अन्य मुख्य वक्ता नो ब्रोकर. कॉम के सह- संस्थापक सौरभ गर्ग ने “2023- स्टार्ट अप ऑर नॉट टू स्टार्ट अप” विषय पर चर्चा करेंगे. उसके बाद हमारे संस्थापक पैनल- ऑफबिजनेस के संस्थापक प्रत्यूष नल्ला, बौल्ट ऑडियो के संस्थापक वरुण गुप्ता, के साथ “इंडियन स्टार्ट-अप- ग्लोबल लीडर बनने के लिए रोडमैप” पर दिन की पहली-पैनल चर्चा होगी. कोलकाता वेंचर्स के प्रबंध निदेशक एवेलो रॉय और जेटवर्क के संस्थापक विशाल चौधरी भी अपनी बातों रखेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद महिला उद्यमी द्वारा महिला उद्यमिता पैनल के साथ “उद्यमिता और सामाजिक प्रभाव” पर चर्चा होगी जिसमें यशस्विनी रामास्वामी, सीरियल एंटरप्रेन्योर और सीईओ, ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया, बसुधा श्रीवास्तव, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, एक्सप्रेस अर्थ डिजिटल सर्विसेज एंड एमफलाई सर्विस, उदिता पाल, सह-संस्थापक, नमक और दीप्ति टंडन, सह-संस्थापक कॉपीमग.एजी और पूर्व-सह-संस्थापक जीवनसाथी.कॉम शामिल होंगी. अंत में कॉइनोवेटवेंचर्स एंटरप्रेन्योर्सफेस वर्ल्ड लीडर समिट वर्चुअलइन्फोकॉम के संस्थापक अरिजीत भट्टाचार्य, आह के सह-संस्थापक भागीदार अभिजीत कुमार द्वारा “लीग ऑफ फ्यूचर यूनिकॉर्न्स” पर एक निवेशक पैनल होगा.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version