होम ब्लॉग पेज 1076

Kolhan Commissioner review- कोल्हान आयुक्त ने रामनवमी व रमजान को लेकर की विधि व्यवस्था की ऑनलाइन समीक्षा बैठक

जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त ने रामनवमी व रमजान के त्यौहार को लेकर सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर तीनों जिलों के पुलिस अधिकारी ऑनलाइन समीक्षा बैठक में शामिल हुए. (नीचे भी पढ़े)

पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार साकची स्थित अपने दफ्तर से ऑनलाइन समीक्षा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में तीनों जिलों में रामनवमी और रमजान का पर्व सकुशल संपन्न कराने का खाका तैयार किया गया.

Jamshedpur- जुगसलाई नगर परिषद ने चलाया स्वच्छ उत्सव अभियान, रीवर क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन


जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद ने सोमवार को जुगसलाई में स्वच्छ उत्सव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत रिवर क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया. इस ड्राइव में खरकाई नदी के शिव घाट से लेकर बड़ौदा घाट तक श्रमदान के जरिए नदी की सफाई की गई और लोगों से अपील की गई कि वह नदी में या नदी किनारे कचरा आदि ना फेकें. (नीचे भी पढ़े)

जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि 28 मार्च को शाम 4:00 बजे जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छ मशाल मार्च शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. यह शोभा यात्रा शाम बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचेगी. जहां दीपोत्सव कार्यक्रम होगा.

Jamshedpur excise department- उत्पाद विभाग का परसुडीह और बागबेड़ा में छापा, 90 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के टाटानगर स्टेशन एरिया, नया बस्ती, प्रधान टोला और गाढ़ाबासा में शराब की अवैध बिक्री स्थलों पर छापामारी की है. इस दौरान शराब बेच रहे 3 लोग फरार हो गए. इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 90 लीटर अवैध महुआ की शराब जब्त की गई है.

Mahadev Premier League- टीम संकल्प ने जीता एमपीएल-23 का खिताब, सुमित बने सिक्सर किंग व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, रविंदर टुडू व भास्कर को मिला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का ताज

जमशेदपुर:टीम संकल्प ने फाइनल में टीम जीवनदायिनी को 15 रनों से हरा कर चौथे महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट का ख़िताब जीत लिया. आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के लिए आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी मैच कंपनी परिसर स्थित महादेव खेल प्रांगण मैदान में खेले गए थे.रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टीम जीवनदायिनी ने टॉस जीतकर टीम संकल्प को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम संकल्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुए और निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन बनाए जहां कप्तान नितिन अग्रवाल ने सर्वाधिक 37 रन बनाये जबकि रवि शर्मा ने 26 व बुद्धेश्वर ने 6 रनों का योगदान दिया. जीवनदायिनी की ओर से आलोक ने दो विकेट लिये जबकि सुशील टुडू, रविंदर टुडू और सौरभ भास्कर ने एक-एक विकेट लिया.(नीचे भी पढ़े)

जवाबी पारी में जीवनदायिनी की टीम केवल 72 रन ही बना सकी. सौरभ भास्कर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 22 रन बनाए जबकि सुशील टुडू (15), कप्तान अलोक शर्मा (10) व नारायण गोस्वामी ने 8 रनों के योगदान दिया. संकल्प की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन अग्रवाल और बुद्धेश्वर बास्के ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट लिए. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच नितिन अग्रवाल को चुना गया. पूरी श्रृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सुमित महतो को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी चुना गया. सर्वाधिक छक्के मारने का ख़िताब ‘सिक्सर किंग’ भी सुमित महतो ने जीता जबकि सौरभ भास्कर और रविंदर टुडू को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने. फेयर प्ले का पुरस्कार टीम प्रतिष्ठा को मिला जबकि मनोज आचार्यी को श्रृंखला का सबसे मनोरंजक खिलाड़ी चुना गया.(नीचे भी पढ़े)

महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में कुल 12 टीमों नव ऊर्जा, श्रमशक्ति, उजाला, प्रकाश, जीवनदायिनी, संकल्प, शक्तिस्रोत, कवच, सिदो-कान्हू, स्वर्णरेखा, प्रतिष्ठा और अन्नपूर्णा ने हिस्सा लिया था. श्रृंखला के सभी मैचों में अंपायर की भूमिका एनएसपी राव, आलोक शर्मा, अमल बैद्य, राजेश सिंह व मनिंदर सिंह ने निभाई थी.कंपनी के निदेशक महेश कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए मुख्य अतिथि महेश कुमार अग्रवाल ने कहा की खेल स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा माध्यम है और हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलों को जरूर शामिल करना चाहिए.कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के अलावा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी राजेश शर्मा, एनएसपी राव, संजीव चौधरी, सैय्यद खालिद परवेज, राजेश कुमार सिंह, अजय बांगड़े, अमित सिंह ने मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर समान्नित किया गया.

Jharkhand Giridih chaiti chhath – अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


गिरिडीह: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही 4 दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन के अनुष्ठान का समापन विधिवत रूप से हुआ. मौके पर गिरिडीह शहर के विभिन्न प्रमुख एवं वर्षों को पुराने छठ घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने पहुंचकर अस्ताचलगामी भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. गिरिडीह के पुराने छठ घाट जो अरगाघाट में अवस्थित है वहां पर हमेशा की तरह सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली.(नीचे भी पढ़े)

जहां बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न इलाकों के बड़ी संख्या में छठ व्रतियों के साथ उनके परिजन मित्र सगे संबंधियों ने छठ घाट पर पहुंचकर छठ व्रतियों के पूजा अनुष्ठान में अपना सहयोग दिया तथा स्वयं भी भगवान भास्कर के नमन करते हुए अर्घ्य दिया. मौके पर गिरिडीह नगर थाना प्रभारी आर चौधरी यातायात निरीक्षक प्रेम रंजन उरांव तथा महिला थाना प्रभारी अपने पूरे दलबल के साथ व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आए.

Jamshedpur rural -गुड़ाबांदा के महेशपुर में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित, पूर्व नक्सली को किया सम्मानित, गरीबों के बीच वस्त्र का किया वितरण

गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में सोमवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच साड़ी लूंगी व अन्य वस्त्र समेत कई प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया. वहीं स्कूली बच्चों को बैग ,कॉपी और कलम दिया गया. ग्रामीण एसपी मुकेश लुनायत की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सामग्रीयों का वितरण किया गया. कुड़ियान की होनहार छात्रा मेरु हांसदा को गांव से कसियाबेड़ा तक पैदल जाकर बस पकड़कर कॉलेज जाने में काफी परेशानी हो रही थी, इसलिए उसे एक साइकिल प्रदान की गई. मौके पर आसपास से आए ग्राम प्रधान और पूर्व नक्सली शंकर मुंडा ,भोगलु सिंह, चुनू मुंडा को गमछा देकर स्वागत किया गया.(नीचे भी पढ़े)

मौके पर संबोधित करते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि ग्रामीण और पुलिस के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के लिए सोशल पुलिसिंग के तहत वस्त्र और विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण और पुलिस के बीच की दूरी को कम किया जा सकता है. कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखें प्रशासन द्वारा समाधान किया जाएगा. कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्रामीणों को पुलिस विभाग की ओर से भोजन कराया गया. मौके पर ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मल्लिक, डुमरिया थाना प्रभारी संजीवन उरांव, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रिणन कुमार समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

Jamshedpur rural – बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित, विधायक समीर हुए शामिल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में मेगा स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती उपस्थित थे. विधायक ने दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. शिविर में दर्जनों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया. मौक़े पर कई मरीज़ों को स्वास्थ्य परामर्श भी दी गई. आने वाले समय में अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ईलाको में कई ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सके. (नीचे भी पढे)

विधायक ने इस दौरान शिविर में सेवा दे रहे सभी डॉक्टरों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मानसी प्लस के सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र साथ ही साथ 108 एम्बुलेंस में सेवा दे रहे सभी चालकों और एएनएम नर्सों को भी प्रशस्ति पत्र-अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख सुषमा सोरेन,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,रासबिहारी साव,खितिश मुंडा,अरुण बारीक,सौमित्र ओझा,राजीव गिरी, सुमित माईती,राजीव लेंका,दीपक सोरेन,नारू माईती समेत अन्य उपस्थित थे.

Jharkhand bokaro shanti samiti meeting – बोकारो में प्रशासन ने की जिला स्तरीय शांति समिति के साथ बैठक, रामनवमी में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को दिया अंतिम रूप, 800 अतिरिक्त बल होंगे तैनात, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी कड़ी नजर

अनिल कुमार / बोकारो : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का त्यौहार श्री रामनवमी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर एक तरफ जहां लोगों में उत्साह का माहौल है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन इस उत्साह के वातावरण में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में सोमवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर अब तक कि तैयारियों एवं तय की गईं रणनीतियों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर जिले की विभिन्न अखाड़ा समितियों तथा डीजे साउंड से संबंधित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है. इसके पूर्व थाना स्तर एवं उनके ऊपर के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. सोमवार की बैठक में त्योहार मनाए जाने से संबंधित तैयार किए गए नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने की अपील की गई है. संबंधित समितियों की ओर से भी सकारात्मक आश्वासन दिया गया है. किसी प्रकार से कहीं कोई इसमें भटकाव न आए, कहीं भी कोई आपत्तिजनक संगीत नहीं बजाया जाए, जिससे किसी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को कोई ठेस पहुंचे और नकारात्मक स्थिति उत्पन्न हो सके. सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. (नीचे भी पढ़ें)

खास तौर से संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. दोनों समुदायों के लोगों ने सामाजिक सद्भाव बनाए जाने रखने के लिए आश्वासन दिया है. अशांति फैलाने वाले पूर्व से चिन्हित लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि जुलूस का जो रूट तय किया गया है, वह किसी भी तरह से परिवर्तित नहीं होना चाहिए. लगभग 800 अतिरिक्त बल मुख्यालय से उपलब्ध कराए गए हैं. सभी संवेदनशील जगहों पर बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. ड्रोन और सीसीटीवी से हर जगह निगरानी होगी.

west singhbhum- विधायक निरल पूर्ति ने किया तांतनगर और मंझारी में 5 हाई मास्क लाइट का उद्घाटन, लोगों को होगी सहूलियत

रामगोपाल जेना चाईबासा/मंझारी : झारखंड सरकार गांव-गांव को रौशन करने के लिए सभी मुख्य चौक-चौराहों में हाई मास्क लाइट की लगा रही है. जिससे लोगों को रात में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यह बातें हाइ मास्क लाइट का उदघाटन करते हुए मझगांव विधानसभा के विद्यालय निरल पूर्ति ने कहा. विधायक निरल ने कहा कि ग्रामीण विद्युत विभाग प्रमंडल चाईबासा की ओर से मंझारी प्रखंड के भरभरिया चौक, पिलका चौक, तांतनगर प्रखंड के काठभारी चौक, चिटीमीटी चौक व कोकचो चौक में हाइमास्क लाइट का उदघाटन किया गया है.(नीचे भी पढ़े)

इससे क्षेत्र वासियों को रोशनी की सुविधा मिलेगी. झारखंड सरकार हर घर रोशनी के साथ चौक-चौराहों को भी रोशनी देने का कार्य कर रही है. जिससे लोगों को रात में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये। दो प्रखंड के पांच चौक में हाइ मास्क लाइट लगने से अंधेरे से मुक्ति मिलेगी. लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. वहीं आसपास रोशनी रहने से देर तक मार्केट भी चलेगा.

west singhbhum- उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, 6 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में संधारित कार्यवाही की संपुष्टि एवं घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के चिन्हित 6 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को 10 अप्रैल से पूर्व पूरा करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को जिला अंतर्गत बच्चों के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करने के लिए संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण तथा विद्यालयों-महाविद्यालयों में सड़क जागरूकता कार्यक्रम संचालन के निमित निर्देशित किया गया.(नीचे भी पढ़े)

उपायुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दौरान शहर में संचालित होने वाले टोटो के ठहराव हेतु विशेष स्थल चिन्हित करने के अलावे शहरी क्षेत्रों में पार्किंग तथा नो पार्किंग क्षेत्र के चिन्हांकन का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आगामी 15 अप्रैल को चाईबासा बस स्टैंड पर ड्राइवर व कंडक्टरों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित करवाने तथा अनुमंडल पदाधिकारी-जगन्नाथपुर को क्षेत्र अंतर्गत विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा वाहनों के परिचालन में अवरोधक के रुप में मौजूद पुराने-सुखे हुए वृक्षों को हटाने एवं सभी क्षेत्रों में नियमित वाहन जांच चलाते हुए सड़क सुरक्षा के अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश भी दिया गया है.(नीचे भी पढ़े)

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले की सूची:
राजेश तवारी- अनुमंडलीय अस्पताल-चक्रधरपुर,
राजाराम गुप्ता- सदर अस्पताल-चाईबासा
, त्रिशानु राय- सदर अस्पताल-चाईबासा
, सिद्धार्थ होन्हागा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-खुंटपानी, उदय सुंडी- सदर अस्पताल चाईबासा, सरोज सिंकू- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-जगन्नाथपुर बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के.राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक(मु.) सुधीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर- जगन्नाथपुर, कार्यपालक पदाधिकारी-चाईबासा नगर परिषद सहित सड़क सुरक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे.

Jamshedpur police action – मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना महंगा पड़ा, भाजपा नेता विकास सिंह पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह पर जमशेदपुर के मानगो थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर कर दिया गया है. यह गैर जमानतीय धारा है, जिसके तहत केस दायर किया गया है. मानगो नगर निगम के पदाधिकारी निशांत कुमार की ओर से यह एफआइआर दायर किया गया है. इसमें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

गौरतलब है कि रविवार को मानगो डिमना रोड के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान वे विरोध करने के लिए गये थे. इसी दौरान उनकी अधिकारियों से कहासुनी भी हो गयी थी. इसके बाद मानगो नगर निगम की ओर से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दायर कर दिया गया है. यह बताया गया है कि रात करीब 11.30 बजे यह घटना घटी है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है.

west singhbhum- मझगांव स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 6.5 करोड़ से जल्द होगा शुरु : निरल पूर्ति, विधायक ने मझगांव, कुमारडुंगी व तांतनगर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया उदघाटन, किया परिसंपत्ति का वितरण

रामगोपाल जेना/चाईबासा: मझगांव विधानसभा के मझगांव, कुमारडुंगी व तातंनगर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उदघाटन विधायक निरल पूर्ति ने किया. मौके पर विधायक श्री पूर्ति ने कहा कि झारखंड सरकार की यह अच्छी पहल है कि प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजना की भी जानकारी हो सके. विगत दिनों भारत देश सहित विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहे थे. इसमें डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, सहिया समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी विपरित परिस्थिति में कार्य को अंजाम दिये, इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. इस पर सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है. इस क्षेत्र की सबसे पुरानी मांग मझगांव रेफरल अस्पताल काफी जरर्जर स्थिति में था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्या का सामाधान कर दिया है. कुछ ही दिनों में मझगांव में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शुरु होगा. सरकार स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दे रही है. .(नीचे भी पढ़े)

इसके लिए बच्चों को स्कूलों कॉपी-किताब, साईकिल, भोजन सभी सुविधा दे रही है. वहीं कस्तुरबा विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, आवासीय विद्यालय खोला जा रहा है. तांतनगर प्रखंड में फार्मासिस्ट कालेज बन कर तैयार है. मझगांव विधानसभा में बड़ा उद्योग नहीं है, रोजी-रोटी के लिए हम कृषि पर ही निर्भर हैं. लेकिन हम लोग शिक्षा को अच्छे तरीके से देने का कार्य कर रहे हैं. जिससे यहां के बच्चे पढ़े और आगे बढ़े. विधायक ने सरकार की ओर से दी जाने वाली परिसम्पति का भी वितरण किया.(नीचे भी पढ़े)

अतिथि जिप सदस्य मझगांव पूनम जेराई, जोवाहर,प्रखंड़ प्रमुख सरस्वती चातार, उप प्रमुख शबनम प्रवीन, चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सनातन चातार, बीस सूत्री अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया, प्रभारी सीओ अभिषेक कुमार, सुपरवाईजर सरस्वती चातार, मझगांव मुखिया मधुधान, आसनपाट मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पड़सा चांदमनी बिरुवा, नयागांव मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पपंस समिति सदस्य गोकुल पोलाई, सिंकदर अहमद, डाक्टर हरिपद हेम्बम, प्रिंस पिंगुवा, सरिता जामुदा, डाक्टर स्वेता, सागर कुमार झा सहित जीएनएम, सीएचओ, एएनएम, एमपीब्लु आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Jharkhand bokaro accident- बोकारो में स्कॉर्पियो की चपेट में आया ट्रक चालक, घायल

बोकारो : बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 23 हाइवे के आईटीआई मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर को स्कॉर्पिय गाड़ी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है. उसे इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अलाकत अली पिंडरा जोरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का निवासी बताया गया है. ड्राइवर ने बताया की उसकी गाड़ी पंचर हो गयी थी, तभी वे गाड़ी के टायर को खोल रहे थे तभी तेज रफ़्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दिया. घटना में वे जख्मी हो गए. हालांकि हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है.

Jamshedpur court decision – जुगसलाई  : नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला दोषी करार, 8 लोगों की गवाही ने केस को मुकाम तक पहुंचाया

जमशेदपुर : नाबालिग से छेड़खानी व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित विंध्यवासिनी एमई स्कूल रोड निवासी दिनेश लाल को जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे-वन संजय कुमार की अदालत में सोमवार को दोषी करार दिया है. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 29 मार्च को तिथि तय की है. घटना 18 सितंबर 2021 की है. इस मामले में अदालत के समक्ष कुल 8 लोगों की गवाही हुई है. घटना के दिन आरोपी दिनेश लाल ने नाबालिग को गलत इशारा करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था. इस बात को लेकर जब लड़की के पिता समझाने लिए गये तो उन्हें मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था. तब जाकर मामला जुगसलाई थाने तक पहुंची थी. अदालत ने आरोपी दिनेश लाल को धारा 12 पोस्को के तहत दोषी पाया हैं.

Jamshedpur unique story – लंगूर ने दिखायी मानवता, अपने मालिक की मौत पर खुद माला पहनाकर विदाई देने पहुंचा, अंतिम यात्रा में हुआ शामिल, देखिये दिल छूने वाला – video

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कालापाथर पंचायत के कालापाथर गांव में एक लंगूर के आचरण से सभी लोग आश्चर्य थे. गांव निवासी गौरांग चन्द्र पाल (80) रविवार की रात निधन हो गया था. सोमवार की सुबह परिजन द्वारा शव को खटिया समेत बाहर लोगों को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.(नीचे भी पढ़े)

ग्रामीण स्व पाल के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर रहे थे तभी इसी बीच कही से एक लंगूर वहां आ पहुंचा. लंगूर भी गौरांग चन्द्र पाल के पार्थिव शरीर पर अन्य लोगों की तरह पुष्प अर्पित किया और शांत होकर शव के पास खटिया पर ही बैठा रहा. (नीचे भी पढ़े)

इस दौरान लंगूर ने किसी को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्रम में काफी देर तक लंगूर शव के पास ही रहा और शव के अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के साथ श्मसान घाट तक गया. लंगूर के इस आचरण से गांव के सभी लोग आश्चर्यचकित थे कि आखिर लंगूर ऐसा क्यों कर रहा है.

Tata motors bus service – टाटा मोटर्स की बस सेवा इन इलाकों में रहेगा प्रभावित, अपनी व्यवस्था करके कर्मचारियों को आना जाना करना होगा कंपनी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को दी जाने वाली बस सेवा 31 मार्च को रामनवमी के दिन प्रभावित रहेगा. इस दौरान टेल्को कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जेमको, बर्मामाइंस, नीलडीह, मनीफीट, नामदा बस्ती, ग्वाला बस्ती, रामाधीन बगान, मिश्रा बगान, गोविंदपुर, आसनबनी और डोमजुड़ी से बस सेवा को 31 मार्च को बस का परिचालन सामान्य रहेगा. इन सारे इलाकों के अलावा शेष अन्य इलाकों में बस सेवा बंद रहेगी. इस दौरान कर्मचारियों को खुद की व्यवस्था से कंपनी पहुंचने की अपील की गयी है. इस दौरान कर्मचारियों से सहयोग की अपील की गयी है.

Jharkhand congress incharge meeting with cm – झारखंड के मुख्यमंत्री से मिले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा

रांची : झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय झारखंड के दौरे पर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. इसके बाद वे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में गये. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं झारखंड कांग्रेस प्रभारी के बीच राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे. झारखंड राज्य के विकास को लेकर क्या कुछ एजेंडे बचे हुए है और आगामी चुनाव को लेकर क्या तैयारी चल रही है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इसके अलावा राहुल गांधी को सजा होने के बाद के हालात पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राज्य का विकास करने के लिए हम लोगों की बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार विरोधियों पर कार्रवाई कर रही है. यह राजतंत्र के समान है, जिसका जनता जवाब देगी.

Jharkhand students falicitated – झारखंड सरकार ने जैक, सीबीएसई और आईसीएसई के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को किया सम्मानित, स्टेट ओलंपियाड के भी टॉपर्स सम्मानित, तीन लाख रुपए, दो लाख रुपए और एक लाख तक का मिला सम्मान, मुख्यमंत्री ने कहीं यह बात

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज राज्य सरकार ने आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई योजना प्रारंभ की है. आज राज्य के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है. हमारी सरकार की सोच है कि झारखंड के बच्चे चाहे यहां के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हों, सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड की पढ़ाई कर रहे हों. जो बच्चे शिक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक पढ़ाई करते हैं उनके उत्साह को मजबूती प्रदान करने एवं शिक्षा के प्रति उनकी जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आपकी सरकार ने यह योजना शुरू की है ताकि बच्चे और होनहार बने. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित “पुरस्कार वितरण समारोह” जेएसी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में झारखण्ड राज्य के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त तथा स्टेट ओलम्पियाड के प्रथम और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पुरस्कार वितरण योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करना है. (नीचे भी पढ़ें)

शिक्षा विभाग ने इस कार्य को आज पूर्ण रूप दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छे स्कूल तथा शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पैसों की जरूरत एवं पढ़ाई के लिए लैपटॉप और मोबाइल आवश्यक है. इसके जरिए वे तकनीकी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार के रुप में ये सब जरूरत की चीजें प्रदान कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इन बच्चों के अभिभावकों को भी सहयोग करने का प्रयास कर रही है, ताकि 10वीं और 12वीं के बाद की सीढ़ी के लिए उन्हें अधिक चिंता करने की जरूरत न पड़े और होनहार बच्चों को मदद मिल सके. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में यहां के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिली. उसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है. आज होनहार बच्चे सम्मानित हुए हैं. इन बच्चों की क्षमता को देखते हुए लगता है, आने वाले दिनों में इससे अधिक संख्या में बच्चे सामने आ सकते हैं. उन सभी बच्चों को सरकार सम्मान देगी ताकि वे बेहतर कर सकें. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड सिर्फ खनिज संपदा नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी आगे
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सिर्फ खनिज संपदा पर ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्षमता में भी आगे रहने की काबिलियत रखता है. यही वजह है कि जिन बच्चों को सरकार ने निः शुल्क उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था, वे अब अपने पैर पर खड़े हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश पढ़ाई करने गए कई बच्चों ने विदेशों में ही नौकरी पायी है. मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 130 छात्र-छात्राओं के बीच 1 करोड़ 32 लाख रूपये की नकद राशि, लैपटॉप और मोबाईल सम्मान स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खिलाड़ियों में बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए आयोजित खेलो झारखण्ड एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित कला उत्सव की जानकारी और उपलब्धियों को समेटे कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण किया. पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा प्रेषित संदेश भी पढ़ा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री वंदना डाडेल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विभागीय सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं राज्य भर से पहुंचे पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित थे.

Jamshedpur court decision – सीतारामडेरा में जानलेवा हमले के आरोपी को पांच साल का सश्रम कारावास, 20 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया

जमशेदपुर : जानलेवा हमले के एक मामले में सुनवाई कर रहे जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -2 आभाष वर्मा की अदालत ने सोमवार को आरोपी अभिजीत मंडल उर्फ कांडी को धारा 307 ( जानलेवा हमला ) के तहत पांच साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई हैं. अदालत ने उस पर 20 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया हैं. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में छह माह के लिए अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतने की आदेश दी हैं जबकि मामले के अन्य एक आरोपी सचिन कुमार को साक्ष्य के अभाव में गत शनिवार को बरी कर दिया गया था. (नीचे भी पढ़ें)

इस मामले में अदालत के समक्ष कुल 6 लोगों की गवाही हुई हैं. आरोपी अभिजीत जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ आरोप था कि ह्यूमपाइप कल्याण नगर सीतारामडेरा के रहने वाला अमर शर्मा पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस संबंध में अमर शर्मा का कहना था कि वह 13 सितंबर 2021 की शाम मुर्गापाड़ा गया था. पूर्व का विवाद को लेकर अभिजीत ने चाकू से गले में प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों ने अभिजीत को मौके बारदात पकड़ लिया था और पुलिस को सौप दिया था. अदालत ने अभिजीत को धारा 324 के तहत दो साल और धारा 323 के तहत एक साल का सजा सुनाई हैं. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सभी सजांए साथ-साथ चलेगी.

saraikela RIT police success-आरआईटी पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी मामले का किया खुलासा, एक गिरफ्तार, सोने- चांदी के जेवरात समेत 20 मोबाइल बरामद

अदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चोरी मामले का खुलासा करते हुए विशाल कालिंदी उर्फ भूता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनुसंधान में बंतानगर से गिरफ्तार किए गए विशाल कालिंदी उर्फ भूता के घर की तलाशी लेने पर एक जोड़ा सोने के कान का रिंग, एक सोने का सिक्का, एक सोने का लॉकेट, सोने का नाक का रिंग, चांदी का चेन, चांदी का एक जोड़ा बच्चे के हाथ का कड़ा, चांदी का चाबी रिंग, चांदी का एक जोड़ा पायल, तोकती एक पीस, चांदी का बिछिया एक पीस, नीले रंग का रियल मी सी- 20 मोबाइल बरामद किया है. (नीचे भी पढ़े)

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि वादी लखी पद महतो द्वारा आरआईटी थाने में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर बक्से से नगद 19000, जेवर और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल चोरी करने का आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त मामले का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बता दें कि आरआईटी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. वहीं इस घटना के उद्भेदन से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!