BusinessG20 summit 2023 - जी-20 शिखर सम्मेलन से देश के व्यापार में...
spot_img

G20 summit 2023 – जी-20 शिखर सम्मेलन से देश के व्यापार में बड़ी वृद्धि होने की उम्मीद, कैट के राष्ट्रीय सचिव झारखंड से सुरेश सोंथालिया टीम में शामिल

राशिफल

जमशेदपुर : जी-20 शिखर सम्मेलन, जो कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाला अपनी तरह का अनोखा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, भारतीय व्यापार के लिए कई बेहतर रास्ते खोलेगा और देश भर के व्यापारी शिखर सम्मेलन में लिए जाने वाले निर्णयों का उत्सुकता से इंतजार करेंगे – कहा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया ने. उन्होंने आगे कहा, हम वित्तीय समावेशन और डिजिटल प्रौद्योगिकी की स्वीकृति और कराधान नीतियों में सुधार पर कुछ रणनीतिक निर्णयों की उम्मीद करते हैं, जिसका न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में एसएमई व्यापार के विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा. श्री सोन्थालिया ने बताया कि आयोजन के दौरान और बाद में जी-20 शिखर सम्मेलन के विभिन्न निर्णयों का अध्ययन तथा उन्हें समझने एवं उन्हें भारत के व्यापारिक समुदाय के बीच फैलाने के लिए, कैट ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है. (नीचे भी पढ़ें)

समिति के अन्य सदस्य ओड़िशा के बृजमोहन अग्रवाल, कोलकाता के सुभाष अग्रवाल, रायपुर के अमर पारवानी, कानपुर के पंकज अरोड़ा, मुंबई के शंकर ठक्कर, महाराष्ट्र के धैर्यशील पाटिल, दिल्ली के सुमित अग्रवाल, झारखंड के सुरेश सोन्थलिया, असम से प्रकाश बैद और केरल से एसएस मनोज शामिल है. श्री सोन्थालिया ने कहा कि जी20 विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप, व्यापारियों को एफएमसीजी उत्पादों, कंप्यूटर और उसके बाह्य उपकरणों, संचार उपकरण, खिलौने, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, भारतीय हस्तशिल्प, आतिथ्य सेवा क्षेत्र से संबंधित निर्यात व्यापार में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है और इसके अलावा उपकरण, रत्न और आभूषण, फर्निशिंग आइटम, इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि के निर्यात व्यापार में भी वृद्धि की संभावना है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading