Home Business

Jamshedpur : युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गयी ‘सुजूकी एवेनिस’ हुई लांच

जमशेदपुर : विश्व की अग्रणी टू व्हीलर निर्माता कंपनी सुजूकी की ओर से गुरुवार को शहर में टू व्हीलर स्कूटर एवेनिस को लॉंच किया गया. सुजूकी ने इसे युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है. शहर में इसके अधिकृत डीलर ज्वाला सुजूकी के साकची और बिष्टुपुर स्थित शोरुम में इसकी लॉचिंग की गई. जानकारी देते हुए शोरुम प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नई 125 सीसी एवेनिस हर मायने में फ्यूचरिस्टिक है. चाहे वह एडवांस्ड फीचर्स की बात हो या आकर्शक स्पोर्टी डिजाइन की . स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए एसआपी टेक्नोलॉजी और सुजूकी राईड कनेक्ट से लैस किया गया है. इसमें ब्लूटूथ से लैस डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसे मोबाइल से कनेकंट कर सिंक कर सकते है. मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद राइडर को टर्न बाई टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट जैसे फिचर्स आसानी से डिस्पले में दिखाई दे जाएंगे. इसके अलावा आसानी से इंधन भरने के लिए बाहरी हिंज टाइब फ्यूल कैप दिया गा है. जिससे सीट को खोलने की जरुरत नही पड़ेगी. इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version