tata-family-film-”टाटा परिवार” पर बनेगी फिल्म, टी-सीरीज ने खरीदी इस पुस्तक का राइट्स

राशिफल

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा और उनका परिवार.

जमशेदपुर : भारत के सबसे बड़े बिजनेस घराने टाटा समूह के ऊपर फिल्म बनने वाली है. टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है. टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने ट्विट कर खुद इसकी जानकारी दी है. भूषण कुमार ने कहा है कि टी-सीरीज ने अधिकारिक ऐलान कर चुके है. टाटा परिवार की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए टी-रीजी और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ में एक साथ आगे आये हैं. इन दोनं ने साथ में मिलकर इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के अधिकार को खरीद लिया है. वो वहीं, इन तीन पीढ़ियों तक ये परिवार देश को बनाने में कैसे भागिदार रहा है, यह भी बतायेंगे. टी सीरीज के इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि टी सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिजनेस परिवार की कहानी सामने ला रहे है. साथ में हैशटैक के साथ द टाटा लिखा हुआ है. (नीचे देखे पूरी खबर)

गिरीश कुबेर की पुस्तक के आधार पर बनेगी फिल्म
बताया जाता है कि प्रख्यात लेखक गिरीश कुबेर 2019 में लिखे द टाटा नामक पुस्तक का राइट को टी सीरीज ने खरीदा है, जिसके आधार पर फिल्म बनेगी. उसके ऑडिटो-वीडियो राइट भी खरीदे गये है. इसी पुस्तक के लिखे इतिहास के आधार पर इस फिल्म को तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है. इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह टाटा समूह के हर पीढ़ियों ने देश और टाटा समूह को आगे बढ़ाया है और कैसे यह फिल्म देश की अन्य समूह से अलग है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!