जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के वेतन से एक दिन का वेतन काटा गया है. मेडिकल सपोर्ट स्कीम को देखते हुए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह की ओर से जारी सरकुलर के अनुसार, 23 अप्रैल 2022 को प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड समझौते के अनुसार, कंपनी के स्थायी, अस्थायी और ट्रेनी कर्मचारियों के दिन के वेतन को मेडिकल सपोर्ट स्कीम के तहत कटौती की जानी है, जिसकी अधिकतम राशइ एक हजार रुपये ही होगी. एक दिन के बेसिक और डीए के आधार पर यह कटौती कर्मचारियों के वेतन से होगी. कटौती कर्मचारियों के मई माह से करने की जानकारी दी गयी. सरकुलर में यह भी कहा गया है कि जो कर्मचराी इस योजना के तहत नहीं आना चाहते है, वे लोग 24 मई तक अपने रिभाग को लिखित आवेदन दे सकते हैं. प्रबंधन ने सारे कर्मचारियों से इस पहल में आगे बढ़कर सपोर्ट करने को कहा है ताकि कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करायी जा सके.