कंपनी एंड ट्रेड यूनियनtata-steel-md-and-cfo-salary-increased-टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के वेतन में करोड़ों की बढ़ोत्तरी,...
spot_img

tata-steel-md-and-cfo-salary-increased-टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के वेतन में करोड़ों की बढ़ोत्तरी, सीएफओ सह इडी कौशिक का भी वेतन सालाना बढ़ा, सारे वीपी और चीफ समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का कितना बढ़ा वेतन, देखें

राशिफल

टाटा स्टील के सीएफओ सह इडी कौशिक चटर्जी और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन.

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ ग्लोबल टीवी नरेंद्रन को वित्तीय वर्ष 2021-2022 में पिछले साल के वनस्पत इस साल करीब 4 करोड़ रुपये अधिक की राशि का भुगतान किया गया है. इस साल टीवी नरेंद्रन को 165.00 लाख रुपये सालाना बेसिक दिया गया है जबकि एलाउंस और सुविधाओं के लिए 285.11 लाख रुपये दिया गया है. कुल फिक्स सैलेरी 417.18 लाख रुपये दिया गया है. वहीं, उनको 1500 लाख रुपये सालाना कमीशन दिया गया है यानी पूरे साल में उनको 1950.11 लाख रुपये दिया गया है. इसके तहत पूरी राशि उनके पारिश्रमिक के रुप में 19 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है. पिछले साल यह कुल राशि 15 करोड़ 58 लाख रुपये से अधिक थी. उनको पिछले साल 358.39 लाख रुपये ग्रास सैलेरी दिया गया था जबकि कमीशन 1200 लाख रुपये दिया गया था, जिसके तहत कुल राशि 1558.39 लाख रुपये हो चुकी थी, जो इस साल बढ़कर 1950.11 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह सीएफओ कौशिक चटर्जी का सालाना बेसिक 148.50 लाख रुपये, परक्जिविट और सुविधाओं के मद में 268.68 लाख रुपये दिया गया है यानी कुल फिक्स वेतन 417.18 रुपये सालाना है जबकि 1100 रुपये सालाना कमीशन दिया गया है और उनको पूरी राशि साल भर में 1517.18 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. इसके अलावा कंपनी के टॉप 10 अधिकारियों में तीसरे स्थान पर रहने वाले वीपी सेफ्टी संजीव पॉल को साल भर में 4 करोड़ 30 लाख 16 हजार 773 रुपये का भुगतान वेतन के मद में हुआ है. इसी तरह वीपी ग्रुप स्टैटेजी राजीव मुखर्जी को 4 करोड़ 8 लाख 23 हजार 614 रुपये, वीपी टीक्यूएम अवनिश गुप्ता को 3 करोड़ 68 लाख 28 हजार 24 रुपये, वीपी ऑपरेशन कलिंगानगर राजीव कुमार को 3 करोड़ 67 लाख 64 हजार 500 रुपये, वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदररमम को 3 करोड़ 61 लाख 19 हजार 576 रुपये, वीपी मार्केटिंग एंड सेल्स राजीव सिंघल को 3 करोड़ 59 लाख 19 हजार 721 रुपये, वीपी कारपोरेट सर्वसिजे चाणक्य चौधरी को 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 498 रुपये और वीपी आयरन मेकिंग उत्तम सिंह को 3 करोड़ 54 लाख 89 हजार 307 रुपये का भुगतान किया गया है. (नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)

(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)
(नीचे देखे पूरी लिस्ट, अधिकारियों को कितना वेतन दिया गया)

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!