कोरोना वायरसjamshedpur-corona-बारीडीह मर्सी अस्पताल का एक्सरे टेक्नीशियन समेत 17 जमशेदपुर में मिले कोरोना...
spot_img

jamshedpur-corona-बारीडीह मर्सी अस्पताल का एक्सरे टेक्नीशियन समेत 17 जमशेदपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव, जाने कहा के है ये सारे मरीज

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या764 पहुंच गई है। वहीं लगातार तीसरे दिन भी शहर में एक और कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं शुक्रवार को 26 मरीज ठीक होकर घर गए। इस तरह से जिले में 57.46 रिकवरी रेट से अब तक 437 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और जिले में एक्टिव केस की संख्या 320 है। अभी जो कुल 320 मरीज इलाजरत हैं उसमें से 164 टीएमएच, 92 एमजीएम, 17 टीएमएल और 37 डिलर्स हास्टल में इलाजरत हैं। शुक्रवार को जो 17 नए मरीज मिले हैं उसमें मर्सी अस्पताल के एक्सरे मशीन का तकनिशियन समेत 6 मरीज एेसे हैं जो संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना पाजिटिव हुए हैं। संक्रमितों में पटना से आए वाटिक ग्रिन सिटी, डिमना रोड निवासी एक दंपति के अलावा 2.6 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बिहार के सारण से आए हिलव्यू कालोनी, डिमना रोड मानगो निवासी 30 वर्षीय युवक और चतरा से गोलमुरी पुलिस लाइन आए एक पुलिस जवान भी शामिल हैं। संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित होने वालों में बागबेड़ा की 34 वर्षीय महिला, पटेलनगर छोटागोविंदपुर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, शंकोसाई मानगो निवासी 35 वर्षीय युवक, डिमना रोड निवासी एक 20 युवक (इस युवक की दुकान से संक्रमित मरीज ने सामान खरीदा था), मानगो दाईगुटू का 34 वर्षीय युवक शामिल हैं। वही पुणे से फ्लाइट से दिल्ली और वहां से रांची तथा रांची से जमशेदपुर कैब से आने वाली विद्यापतिनगर, बारीडीही की एक युवती भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है। वहीं पांच मरीज एेसे भी हैं जिनका न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है और न ही कोई कान्ट्रैक्ट हिस्ट्री। एेसे मरीजों में निधिटोला सरजमदा की 35 वर्षीय महिला, प्रगतिनगर बारीडीह बस्ती का 52 वर्षीय व्यक्ति, सरजमदा का 32 वर्षीय युवक, निर्मल नगर साकची और भिलाईपहाड़ी का एक एक युवक शामिल हैं जिनकी उम्र 25 साल है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading