खबरJamshedpur Burmamines Gurudwara- बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संत बाबा जगत सिंह की मनायी...
spot_img

Jamshedpur Burmamines Gurudwara- बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संत बाबा जगत सिंह की मनायी गयी बरसी, भाई गगनदीप व मनदीप सिंह ने वीर रस का काव्य पाठ किया

राशिफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संत बाबा जगत सिंह की बरसी पंथिक मर्यादा एवं परंपरा के अनुसार मनाई गई.बैसाखी के मौके पर रखे गए खुले पाठ का भोग रविवार को डाला गया. स्त्री सत्संग सभा ने सुखमणि साहब का पाठ किया. हजूरी ग्रंथी ज्ञानी इकबाल सिंह ने कीर्तन गायन किया. भाई गगनदीप सिंह और भाई मनदीप सिंह आदि निहंग कविसरी जत्थे ने वीर रस में काव्य पाठ किया. (नीचे भी पढ़े)

श्री हरमंदिर पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने विचार रखें तथा सचिव सरदार रविंद्र सिंह ने बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डाला. उनके अनुसार बाबा जगत सिंह कहां से आए, लोग नहीं जाते थे. उन्होंने संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं गुरुओं के विचारों के साथ जोड़ा था और उनकी अरदास ऊपर वाले के यहां सुनी जाती थी और लोगों का मनोरथ पूरा होता था.(नीचे भी पढ़े)

इस मौके पर प्रधान सविंदर सिंह, महासचिव जोगा सिह, बिरसानगर प्रधान परमजीत सिंह रोशन, सतबीर सिंह सोमू, गुरु दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह, चेयरमैन गुरदयाल सिंह, जसवीर सिंह बीरा, गुरमीत सिंह लखनपाल, लखबीर सिंह, परमजीत सिंह, पलविंदर कौर, राज कौर, सविंदर कौर, जगतर सिंह नागी, चेंचल सिंह सरली, अमरजीत सिंह, अमरीक सिंह आदि ने संगत की सेवा की.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading