खबरjamshedpur Chamber- व्यापार के क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए-...
spot_img

jamshedpur Chamber- व्यापार के क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए- रूचि नरेन्द्रन

राशिफल

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2023 के आगमन के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में 1 जनवरी को संध्या बेला में केक कटिंग समारोह एवं चैम्बर भवन के प्रथम तल में निर्मित नये कांफ्रेंस रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती रूचि नरेन्द्रन, चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष, कार्पोरेट सर्विसेस एवं पीईओ प्रभात कुमार, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष विजय मेहता, मुरलीधर केडिया, आरके चौधरी, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया के कर कमलों से संपन्न हुआ.मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दी.चैम्बर की प्रथम महिला श्रीमती बबिता मूनका ने टाटा स्टील की प्रथम महिला श्रीमती रूचि नरेन्द्रन को सम्मानित किया. श्रीमती निशा केडिया, कविता धूत, ममता मित्तल, उषा चौधरी, प्रेरणा धूत आदि उपस्थित थी. अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी. उन्होंने बताया कि सिंहभूम चैम्बर में प्रत्येक वर्ष नववर्ष के शुभ अवसर पर केक कटिंग कर नववर्ष का उल्लासपूर्वक स्वागत किया जाता है और अपने सदस्यों के साथ-साथ जमशेदपुर के सभी लोगों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कामना की जाती है कि पूरा वर्ष उनका स्वास्थ्य, व्यवसाय, उद्योग और जीवन अच्छे ढंग से व्यतीत हो. उन्होंने बताया कि चैम्बर भवन में वर्षों से एक कांफ्रेंस रूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी इसलिये इसका निर्माण बहुत ही कम अवधि में आधुनिक रूप में बनाकर इसे तैयार किया गया है. जिसका नामकरण स्व. स्वपन कुमार सेन की स्मृति में एस.सेन कांफ्रेंस रूम रखा गया है. चैम्बर के कार्यसमिति सदस्य और मेसर्स शुभम इंटरप्राईजेज के प्रोपराईटर शुभम सेन ने अपने पिता स्व. स्वपन कुमार सेन की स्मृति में इस कांफ्रेंस हॉल की सौजन्यता प्रदान की है जिसकी स्मृति में इसका नाम एस. सेन. कांफ्रेंस रूम रखा गया है.इसके लिये शुभम सेन को चैम्बर की ओर धन्यवाद देते हैं. इसके निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इतने कम समय में इसे पूरा किया. चैम्बर अपने 75वें वर्ष प्लेटिनम जुबिली में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज हम नौकरी देने वाले की जगह नौकरी पाने वाले समुदाय की ओर जा रहे हैं हमारे युवा नौकरी की तलाश में बड़े शहरों में जा रहे हैं इस पर हमें ध्यान देते हुए जमशेदपुर को विकसित करना है. आज पूरा विश्व में ग्लोबल वार्मिंग, क्लामेट चेंज की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन दोनों के निदान हेतु समाज को आगे आकर कार्य करने होंगे.(नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रूचि नरेन्द्रन ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये धन्यवाद दिया कि उन्हें चैम्बर में आमंत्रित करने संबोधित करने का अवसर प्रदान किया. उन्होंने चैम्बर की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर में सभी सदस्य आपस में मिलजुलकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कार्य करते हैं यह अनोखी संस्कृति है और महत्वपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. हमें सभी का ध्यान रखते हुये उनके उन्नति के लिये आगे कार्य करना है. जमशेदपुर को मिल जुलकर विकसित करना है इसके लिये टाटा स्टील ने स्लोगन बनाया था ‘‘जिम्मेदार शहर, जिम्मेदार नागरिक’’ इसी को ध्यान में रखकर हमें जमशेदपुर को आगे ले जाना है. आज युवा अपना व्यापार छोड़कर बाहर जा रहें नौकरी की तलाश में, आज के समय के अनुसार युवाओं को एक्सपोजर की आवश्यकता है. उसे अपने व्यवसाय में लगाने हेतु परिवारिक बिजनेस मॉडल को बदलना होगा. अपने परिवार की महिलाओं को आगे लाना होगा. उन्हें अपने व्यवसाय से जोड़ना होगा, विशेषकर बेटियों को. महिलाओं के लिये आज के समयानुसार वित्तीय जानकारी होना अत्यावश्यक है. जमशेदपुर एक वाइब्रेंट शहर बन चुका है यहां सब कुछ है लेकिन फिर भी कुछ कमी है जिसे मिलकर हमें पूरा करना है.सदस्यों को संबोधित करते हुये उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने नववर्ष की शुभकामना देते हुये कहा जमशेदपुर में आज हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्य किया जा रहा है. हमें जागरूक रहना है. जमशेदपुर को विकसित करने में प्रत्येक लोगों अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. केवल सरकार और टाटा स्टील के भरोसे रहकर हम इसे एक विकसित शहर की ओर नहीं ले जा सकते हैं. युवा को यहां व्यवसाय करने के लिये क्वालिटी ऑफ लाईफ को बढ़ाना होगा तभी वो यहां अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभालेंगे. इसके लिये टाटा स्टील प्रयासरत है.(नीचे भी पढ़े)

टाटा स्टील के पीईओ प्रभात कुमार ने भी उपस्थित सदस्यों को नववर्ष की शुभकामना देते हुये अपनी बातें रखी.उन्होंने कहा कि चैम्बर आगे और विकसित हो, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे. जमशेदपुर स्टार्ट अप, उद्योगों को बढ़ावा देना अत्यावश्यक है, यह हमारा दायित्व बनता है.इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विजय मेहता, मुरलीधर केडिया, आरके चौधरी, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी तथा चैम्बर के अबतक की यात्रा के बारे में संक्षिप्त रूप में बताया. उन्होंने चैम्बर की तारीफ करते हुये कहा चैम्बर अपने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुये हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु तत्पर रहता है. वर्तमान कमिटि अध्यक्ष के नेतृत्व में काफी अच्छा कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. यह हर्ष की बात है देश आजादी के 75वें वर्ष का समारोह मना रहा है और चैम्बर अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलछा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, पीयूष चौधरी कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मेहता, मुरलीधर केडिया, आरके चौधरी, सुरेश सोंथालिया, अशोक भालोटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, बीएन शर्मा, मनोज चेतानी, शुभम सेन, किशन संघी, राहुल चौधरी, महावीर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल चौधरी, मनोज चेतानी, रमेश सोंथालिया, मोहित मूनका, मनीष बंसल, पवन शर्मा, श्रवण देबुका, रमाकांत गुप्ता, ओमप्रकाष मूनका, सुनील बागरोदिया, प्रीतम जैन, मनीष जैन, मदन गुप्ता, गोविंद अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading