Home खबर

Jamshedpur : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में वन विभाग बनाएगा स्मृति वन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास

जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में वन विभाग स्मृति वन बनाने जा रहा है। इसका शिलान्यास रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। उन्होंने फीता काटने के बाद शिलान्यास किया और अपने पिता स्वर्गीय राम गोपाल गुप्ता के नाम से एक पौधा भी लगाया। डीएफओ ममता प्रियदर्शी और एडीएम एनके लाल ने भी पौधरोपण किया।‌ एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वणन भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने भी स्मृति वन में पौधरोपण किया है। इस अवसर पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। जिसके घर में बेटी पैदा हो वह 5 फलदार वृक्ष लगाए। यह फलदार वृक्ष पर्यावरण को ठीक करेंगे और उसकी बेटी को भी पालने में मदद करेंगे। (नीचे भी पढ़ें)

यहां बस्ती वासियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मांग की कि स्मृति वन और आसपास के इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। स्मृति वन के शिलान्यास के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो के वन विभाग के विश्रामागार पहुंचे। विश्रामागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का भी शुभारंभ किया। यहां लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उनके आंख की जांच की गई। इसके बाद विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में बोलते हुए डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि पर्यावरण को ठीक करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। जल स्रोतों की भी हमें सुरक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि देश में साल 2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो कर देना है। जल स्रोत कार्बन को कम करते हैं। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा जलस्रोत बनाने होंगे। (नीचे भी पढ़ें)

बस्तीवासियों ने सौंपा ज्ञापन : दूसरी ओर पूर्वी सिंहभू जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती वासियों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने श्री बन्ना गुप्ता को फॉरेस्ट में ही एक ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने श्री बन्ना गुप्ता को बताया फॉरेस्ट में नीचे में काफी़ जगह खा़ली है उस जगह पर गड्ढे और उबड़ खाबड़ जमीन को जेसीबी जेसीबी द्वारा समतल कराया जाए। जिससे क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने में कोई परेशानी ना हो सके। अंसार खान ने कहा यहां पर अंधेरा होने के कारण अक्सर नशाखोरी के चलते हमेशा कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं। यहां पर हाई मास्ट लाइट लगाना जरूरी है जिससे जहां पर नशाखोरी को समाप्त किया जा सके। मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बातें सुनने के बाद समतल जमीन को करने के लिए और लाइट लगाने के लिए बोल दिया है। और क्रिकेटर खिलाड़ी और बस्ती वासियों ने श्री बन्ना गुप्ता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नईम, मोहम्मद हाशिम, बॉबी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद दानिश, नंदकी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इफ्तेखार, कामरान, मोहम्मद शाहिद, सरफराज, इमरान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद गुलरेज, मोहम्मद जीशान आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version