खबरJamshedpur krida bharati summer camp : जमशेदपुर महानगर क्रीड़ा भारती का समर...
spot_img

Jamshedpur krida bharati summer camp : जमशेदपुर महानगर क्रीड़ा भारती का समर कैंप 12 से 26 मई तक, 5 से 13 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे कर सकेंगे शिरकत

राशिफल

जमशेदपुर  : जमशेदपुर महानगर क्रीड़ा भारती की अध्यक्ष शिवशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में 5 से 13 साल के बालक- बालिकाओं के लिए ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) आयोजित करने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुसार यह कैंप आगामी 12 मई से 26 मई तक चलेगा, जिसमें बॉक्सिंग, कबड्डी, मार्शल आर्ट, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, तीरंदाजी तथा बैडमिंटन जैसे खेल आयोजित किये जायेंगे और बच्चों को इन खेलों की बारीकियों की जानकारी दी जायेगी. (नीचे भी पढ़ें)

 ग्रीष्म शिविर प्रत्येक दिन सुबह 05:30 बजे से 07:30 बजे तक दो घंटे के लिए केबल क्लब क्रिकेट मैदान में आयोजित होगा. सभी खेलों की बारीकियां बताने के लिए जमशेदपुर महानगर के खेल प्रशिक्षकों का सहयोग लिया जायेगा. अलग-अलग खेल के प्रशिक्षक, जैसे कि हरेंद्र कुमार, उज्ज्वल कुमार, प्रेम कुमार, पवन मुंडा, बिरसा सांडिल, कौशल, संतोष, राधिका, निशु बेग, कुंदन कुमार चंद्रा, रेशमी कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी आदि ग्रीष्म शिविर में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं से अपने अनुभव साझा करेंगे. ग्रीष्म शिविर में भाग लेनेवाले बालक-बालिकाओं को योग भी कराया जायेगा जिसके लिए सपन शॉ, देवाशीष भादुड़ी एवं गीता कुमारी सहयोग करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर के अधिकारी प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक तथा संध्या 4 बजे से 6 बजे तक केबल क्लब क्रिकेट मैदान में रहेंगे, जिनसे फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है तथा उनको फॉर्म जमा भी किया जा सकता है. ग्रीष्म शिविर के लिए प्रतिभागियों से 300 रुपये शुल्क के रूप में वसूल किये जायेंगे. ग्रीष्म शिविर से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क किया जा सकता है :- 7004700982 – कुंदन कुमार चंद्रा, 9204886659 सुभाष कुमार, 9234590007 – सुखदेव सिंह, 8789603837 अनूप कुमार सिंह, 9113399142 – सतनाम सिंह, 6299317790 – जगदीश कुमार. इस अवसर पर राजीव कुमार, मनोरंजन कुमार, प्रदीप कुमार जैन, सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, अनूप कुमार सिंह, जगदीश सिंह, कंचन, त्रिदेव सिंह,  सुभाष कुमार एवं हनी परिहार विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading