Jharkhand bokaro thief caught- बोकारो मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार, नशे के लिए करता था चोरी

राशिफल

अनिल कुमार / बोकारो : झारखंड के बोकारो में बीते 3 फरवरी की रात बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव मोड़ स्थित शिव हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर के द्वारा शिव मंदिर के दान पेटी को तोड़कर रुपए की चोरी और मंदिर परिसर में दुर्गा जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में पुलिस ने एलएच स्ट्रीट सात के रहने वाले नशेड़ी अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अमित कुमार नशे का आदी है और पैसे की जरूरत होने पर उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
इसकी जानकारी सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने दी है. (नीचे भी पढ़ें)

कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के द्वारा मंदिर के दरवाजे को ईटा पत्थर से तोड़ने का काम किया गया था और दान पेटी से रुपया निकाल लिया और मंदिर परिसर में रखे दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने चोर की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार चोर ने रात साढ़े दस बजे से ही चोरी के काम में लगा हुआ था. इसकी की हरकत सीसीटीवी में भी कैद हुई थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!