Home खबर

jharkhand-ed-raid-सेलिब्रेटी बनने की चाहत ने विशाल चौधरी को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाया, पिता के अफसर होने का उठाया भरपुर फायदा, ब्यूरोक्रेट्स का सबसे भरोसेमंद व्यक्ति विशाल चौधरी

रांची: मनरेगा व खनन घोटाले की जांच की आंच आईएएस पूजा सिंघल के बाद दूसरे अफसरों तक पहुंचने लगी है. सिंघल की निशानदेही पर ही ईडी ने विशाल चौधरी के छह ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की. जिसमें कारोबारी विशाल चौधरी के आ‌वास पर से पांच करोड़ कैश मिली है, जिसकी गिनती के लिए मशीन लगाए की जरुरत पड़ी.साथ ही ईडी की टीम ने विशाल चौधरी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान कूड़ेदान से उसका आई फोन बरामद किया है. वहीं इस कचरे से कई अहम कागजात भी मिले हैं. इसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों का डिटेल है. कार्रवाई के बाद अब ऐसा समझा जा रहा है कि कुछ आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है. झारखंड में ब्यूरोक्रेट्स का सबसे भरोसेमंद व्यक्ति विशाल चौधरी माना जाता है. छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक इसकी पहुंच है. किसी तरह का काम करवाना हो तो वह आसानी से करा देता था,साथ ही अधिकारियों के मनपसंद ट्रांसफर- पोस्टिंग का जिम्मा लेता था.(नीचे भी पढ़े)

उसी के अनुसार काम भी करता था. विशाल चौधरी मूल रुप से बिहार के मुजफ्फपुर के रहने वाला है. उसके पिता वहीं पर एक फर्नीचर का शोरुम चलाते है.त्रिवेणी चौधरी, विशाल चौधरी के पिता हैं. त्रिवणी चौधरी कौशल विकास विभाग में सीनियर अफसर हैं. इन्हें सत्ता और पूजा का करीबी बताया जाता है.विशाल ने रांची में एक फ्रंटलाइन ग्लोबल जैसी कई कंपनियां बनाकर सरकारी टेंडर हासिल करता है. इसी के साथ वह स्किल इंडिया के कई प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहा है. उसकाअशोकनगर में आवास है, इसी आवास पर सरकारी अधिकारियों का जमावड़ा लगता था. यहीं से सब प्लानिंग बनकर तैयार होता था. उसके बाद उसी के अनुरुप काम भी होता था. विशाल सरकारी अधिकारियों के सुख- दुख का पूरा ख्याल रखता था, इसके एवज में अधिकारी भी रिर्टन देते थे.अशोक नगर इलाके के आवास पर अधिकारियों की रातें रंगीन हुआ करती हैं. कई नौकरशाह यहां हाजिरी लगाते हैं..(नीचे भी पढ़े)
महंगी गाड़ियों का है शौकीन विशाल चौधरी
विशाल चौधरी को विदेश घूमने और महंगी गाड़ियों का भी शौकीन बताया जाता है.विशाल चौधरी विदेश यात्राओं का भी काफी शौकीन है. पिछले दो सालों में चौधरी ने तुर्की, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, यूएई समेत कई देशों का भ्रमण किया है. इन विदेश यात्राओं पर उसने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. रांची के अशोक नगर स्थित उसके घर के इंटीरियर पर लाखों रुपए खर्च का अनुमान है. दिल्ली में रहने के दौरान वह हैमर गाड़ी इस्तेमाल करता है। वहीं, रांची के अशोक नगर स्थित उसके घर में एसयूवी अमावट समेत आधा दर्जन गाड़ियां लगी हैं.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version