खबरrailway passenger information - रेल यात्रियों के लिए यह खबर जानने लायक...
spot_img

railway passenger information – रेल यात्रियों के लिए यह खबर जानने लायक है, 5 घंटे 45 मिनट तक इस दिन आप नहीं कर सकेंगे टिकटों की बुकिंग, जानें क्या है मामला और क्या है समय

राशिफल

जमशेदपुर/ कोलकाता : ट्रेन से सफर करने के लिए टिकटों की बुकिंग कराने वाले हो जाए सावधान. शनिवार (7 जनवरी) की रात 11.45 बजे से रविवार (8 जनवरी) सुबह 5.30 तक की पैसेजर रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से टिकटों की बुकिंग बंद रहेगी. इससे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग नहीं की जाएगी. पैसेजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) डाटा में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से ई-टिकट सुविधा शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक बंद रहेगी. 5 घंटा 45 मिनट तक इंटरने के माध्यम से किसी तरह का टिकट या करेंट बुकिंग नहीं हो पाएगी. इसके माध्यम से पूछताछ की सेवाएं भी बंद रहेगी. पीआरएस में डाउनटाइम एक्टिविटी की वजह से ईस्टन रीजन के जोनल रेलवे में ही प्रभावित रहेगा. रेल अधिकारियों का कहना है कि उक्त अवधि के दौरान पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी समते तमाम सेवाएं बाधित रहेंगी.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading