खबरTatanagar zrucc visit - टाटानगर स्टेशन का जेडआरयूसीसी अरुण जोशी ने किया...
spot_img

Tatanagar zrucc visit – टाटानगर स्टेशन का जेडआरयूसीसी अरुण जोशी ने किया दौरा, प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट जल्द शुरू करने का अधिकारियों को दिया आदेश

राशिफल

जमशेदपुर : बुधवार को सांसद प्रतिनिधि और दक्षिण-पूर्व रेलवे से क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) सदस्य अरुण जोशी ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार को ज्ञापन सौंपा और यात्रियों व रेल अधिकारियों से मिलकर यात्री सुविधा में विस्तार पर चर्चा की. निरीक्षण में टाटानगर के वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय उपाधीक्षक समेत अन्य कर्मचारी शामिल हुए. उन्होंने खानपान व्यवस्था और शौचालय की स्थिति की जांच की. (नीचे भी पढ़ें)

जोशी ने टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर और दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट जल्द शुरू करने का सुझाव रेल अधिकारियों को दिया है. टाटानगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर रैंप का निर्माण हो चुका है किंतु दूसरी तरफ उतारने की सुविधा नहीं होने से आमजन को समस्या हो रही है. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए शेड का निर्माण भी होना है. साथ ही टाटानगर में बेहतर रेल सुविधा के लिए कुछ अन्य मांगें भी रखी. उन्होंने कहा कि धनबाद–टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की गति अत्यंत धीमी है और यह टाटानगर के प्लेटफार्म को साढ़े 4 घंटे तक जाम करके रखती है, अतः इसके समय सारणी में सुधार कर इसका विस्तार चाकुलिया या झाड़ग्राम तक किया जाए ताकि स्टेशन का प्लेटफार्म खाली हो सके और साथ ही क्षेत्र की ग्रामीण जनता की रेल सुविधा में बढ़ोत्तरी हो. (नीचे भी पढ़ें)

टाटानगर–गोड्डा एक्सप्रेस का रैक हफ्ते में 5 दिन टाटा में खड़ा रहता है, इसका सदुपयोग कर टाटानगर से दक्षिण भारत के लिए नई रेल सेवा शुरू की जाए. वहीं बादामपहाड़–टाटानगर डेमू सुबह 10:00 बजे ही टाटानगर स्टेशन पहुंच जाती है, अतः इसका विस्तार राउरकेला/बालासोर तक किया जाए ताकि टाटानगर से राउरकेला या बालासोरके बीच डेमू सुविधा उपलब्ध हो सके. इसके अलावा टाटानगर–बरकाकाना पैसेंजर का विस्तार हज़ारीबाग टाउन तक करने और टाटानगर से गुज़रने वाली ट्रेनों में यात्रियों का कोटा बढ़ाने की मांग भी की है.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading