खबरwest singhbhum goilkera incident- गोइलकेरा में ठनका गिरने से एक की मौत,...
spot_img

west singhbhum goilkera incident- गोइलकेरा में ठनका गिरने से एक की मौत, पांच लोग झुलसे

राशिफल

रामगोपाल जेना,चक्रधरपुर: गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुमडी गांव में सोमवार की शाम ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोग झुलस गए. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी लोग कुमडी में मुर्गा पाड़ा में मौजूद थे. शाम करीब पौने पांच बजे अचानक मौसम खराब होते ही वज्रपात हुआ. जिससे मुर्गा पाड़ा में मौजूद साल मोहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग आसमानी बिजली की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गए. मृतक साल मोहन सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत जोरोड़ा गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती के उपलक्ष्य में कुमडी गांव में मेला लगा था.(नीचे भी पढ़े)

वहीं मुर्गा पाड़ा भी चल रहा था. पाड़ा की भीड़ में अचानक वज्रपात हो गया. साल मोहन के अलावा गोइलकेरा के कातिंगकेल निवासी 32 वर्षीय संतोष गुड़िया, आनंदपुर निवासी 30 वर्षीय इसराइल लुगुन, गोइलकेरा निवासी श्याम गुप्ता, मछुवा टोली के सुनील और सुनील मछुवा को भी आसमानी बिजली का झटका लगा और वे बेहोश होकर गिर गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल से एम्बुलेंस भेजकर घायलों को अस्पताल लाने की व्यवस्था की. गंभीर रूप से घायल इसराइल लुगुन और संतोष गुड़िया को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading