Home खबर

West-Singhbhum : तांतनगर में जल छाजन कार्यक्रम में विधायक निरल पूर्ति ने कहा-जल छाजन योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

रामगोपाल जेना / तांतनगर : लगातार जलस्तर घटने के कारण भू-जल की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसको देखते हुए जल छाजन योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाकर भू-जल स्तर को बेहतर किया जा रहा है । ये बातें तांतनगर प्रखंड में जल छाजन योजना अंतर्गत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कही। उन्होंने कहा कि लगातार जलस्तर घटने से खेती में इसका असर दिखाई पड़ता है। इसलिए जल छाजन योजना के तहत तांतनगर प्रखंड के 42 गांव में 5 वर्षीय योजना चलायी जा रही है । इससे हर किसानों के खेत में पानी पहुंचे, खेतों की उर्वरता बनी रहे इसके लिए मिट्टी जांच आदि की जा रही है। जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि जो एक सीजन सिर्फ खरीफ का खेती करते थे, अब किसानों को सालों भर खेतों में पानी मिलने लगेगा। जल छाजन विभाग इसकी देख–रेख 5 साल तक करेगी। साथ ही 100 से ज्यादा महिला समूह को सोलर पंप दवा छिड़काव मशीन आदि का वितरण किया गया। जिससे वह अपने खेतों को बेहतर कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से किसानों को काफी लाभ होगा। यह प्रयास काफी समय से किया जा रहा था, इसलिए विभाग के पदाधिकारी इसकी निगरानी लगातार करते रहें । इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए । हमारा मकसद जल छाजन योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचाना है। पश्चिम सिंहभूम जिला की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि एक छोर में पानी डालने से सभी खेत में चला जाए । इसलिए छोटे-छोटे योजना बनाकर 50 एकड़ 100 एकड़ भूमि को सिंचित करना है । जिससे स्थानीय किसानों को इसका लाभ पहुंचे। (नीचे भी पढ़ें)

विधायक ने कहा कि धान के समय में मजदूर किसान अपने गांव घर में रहते हैं , लेकिन जैसे ही सीजन खत्म हो जाता है वैसे ही वह रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर जाते हैं। इस योजना से मजदूरों और किसानों को सालों भर आमदनी का जरिया मिल जाएगा। जिससे वह घर परिवार में रहकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । विधायक ने कहा कि स्थानीय किसानों को भी चाहिए कि वह खूब मेहनत करें । किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तत्काल संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर इसका समाधान करें । उन्नत खेती करके ही हम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं । इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद माहतो, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार , अमर कुजुर, संतोष प्रसाद , शिशुपाल मुंडा, राजकुमार महतो, गणेश प्रसाद महतो, पूर्णिमा महतो, जिला परिषद सदस्य जवाहर बोइपाई, जगमोहन पूर्ति, महेंद्र कालुंडिया, सुशील कुमार कालुंडिया समेत महिला समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version