Home झारखंड विधानसभा चुनाव-2019

jharkhand election 2019-bjp-भाजपा में मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बीच ‘टिकट-वार’, दोनों ने लगाया कई सीटों पर ‘विटो पावर’, हर सीट पर तीन नाम की तैयार हुई सूची, जमशेदपुर को लेकर घमासान

मुख्यमंत्री रघुवर दास व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा.

रांची/जमशेदपुर : भाजपा में टिकट को लेकर घमासान तेज हो चुका है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दो ध्रुव है, जिनकी रजामंदी के बाद ही टिकटों का बंटवारा होगा. वैसे तो इसकी घोषणा नयी दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ही करेंगे, लेकिन इसकी प्रारंभिक सूची झारखंड में ही बनना है. बुधवार को इसकी सूची पर विचार मंथन होगा. मंगलवार को लगभग सारे 81 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा की सूची तैयार हो गयी. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश माथुर प्रदेश सह प्रभारी नंदकिशोर यादव, प्रदेश सह प्रभारी रामविचार नेताम और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल जी के साथ भी राष्ट्रीय नेतृत्व की बात हुई है. 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयारी तो है, लेकिन यहां मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी भी जंग है. भले ही केंद्रीय मंत्री के तौर पर अर्जुन मुंडा को केंद्र में जगह दे दी गयी है, लेकिन अर्जुन मुंडा भी चाहते है कि हर हाल में वे भी मुख्यमंत्री के दावेदार बने रहे. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास चाहते है कि भाजपा अगर जीते तो फिर से वहीं मुख्यमंत्री बने. टिकट को लेकर इसी चीज को लेकर मारामारी है. अर्जुन मुंडा चाहते है कि उनके नजदीकी और सिपाहसलार को ही राज्य के सभी सीटों पर टिकट मिले जबकि रघुवर दास चाहते है कि उनके ही नजदीकी लोगों को टिकट मिले. इसके लिए रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने विटो पावर लगा दिया है. जिनके विधायक ज्यादा चुनकर आयेंगे, उसके आधार पर ही चुनाव होने के बाद पार्टी का नेता चुना जायेगा और अगर मुख्यमंत्री बननने की स्थिति हो तो वहीं मुख्यमंत्री बन सके, इसके लिए रघुवर दास और अर्जुन मुंडा आमने सामने है और किसी भी स्थिति तक जाने को तैयार दिख रहे है. वैसे पार्टी इसको लेकर कुछ नहीं कह रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री सरयू राय के विधानसभा क्षेत्र में भी घमासान की स्थिति है. रघुवर खेमा इस कोशिश में है कि किसी भी हाल में सरयू राय का टिकट कट जाये, लेकिन सरयू राय के पक्ष में उनके ही लॉबी के लोग से लेकर अर्जुन मुंडा खुद इसके लिए विटो पावर लगाये हुए है.

कोई विवाद नहीं, पार्लियामेंट्री कमेटी टिकट फाइनल करेगा : भाजपा प्रवक्ता
”टिकट को लेकर बैठक चल रहा है. प्रदेश चुनाव समिति बैठक कर रही है. इसकी सूची बनाकर पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि किसको टिकट मिलना है. रघुवर दास या अर्जुन मुंडा के बीच किसी तरह की विवाद की बात गलत है. पार्टी एकजुट है और चुनाव में 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी और पार्टी योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट देगी. -राजेश कुमार शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version