Home झारखंड विधानसभा चुनाव-2019

jharkhand-jamshedpur-visit-of-pm-modi-3 दिसंबर को गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी अंतिम चरण में, एसपीजी ने संभाला मोरचा, भाजपा झारखंड प्रभारी ओम माथुर ने लिया जायजा, कहा-ऐतिहासिक होगी भीड़, भाजपा झारखंड में होगी 65 पार

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 07 दिसंबर को जमशेदपुर में होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, पोटका की प्रत्याशी मेनका सरदार, जुगसलाई के प्रत्याशी मुचिराम बाउरी, बहरागोड़ा के प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला के प्रत्याशी लखन मार्डी, ईचागढ़ के प्रत्याशी साधु चरण महतो, सरायकेला के प्रत्याशी गणेश महाली समेत अन्य मौजूद रहेंगे. उक्त कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंध के निमित्त एनएसजी की टीम शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची. वहीं शुक्रवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड राज्य के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल और प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने जमशेदपुर आकर गोपाल मैदान स्थित सभास्थल का निरीक्षण किया. पार्टी के आला नेताओं के साथ जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहे. इस दौरान तैयारियों के आशय में ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिये गये. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने उक्त कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक भीड़ का दावा किया. कहा कि मोदी लहर की आंधी के आगे महागठबंधन का टिकना असंभव है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पैंसठ पार के चुनावी लक्ष्य को आसानी से हासिल करेगी. इस दौरान विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, योगेश मल्होत्रा, कुलवंत सिंह बंटी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version