Home झारखंड पंचायत चुनाव 2022

Seraikela-Panchayat-Election-Counting-Result : सरायकेला पंचायत चुनाव के सभी सीटों के परिणाम घोषित, जानें किसके सर बंधा जीत का सेहरा कौन हुआ मायूस अब जिला परिषद अध्यक्ष के लिए होगा द्वंद्व

संतोष कुमार / सरायकेला : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण के तहत संपन्न हुए. चुनाव के मतों की गिनती बुधवार देर रात संपन्न हो गई मंगलवार को पहले दिन की गिनती समाप्त होने के बाद बुधवार को ठीक 8:00 बजे सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. अंत तक परिणाम आते रहे सबसे अंतिम परिणाम जिला परिषद राजनगर भाग 17 का आया 2 दिनों तक चले मतगणना के बाद जिला परिषद के सभी 10 सीटों के विजयी प्रत्याशी इस प्रकार हैं. (नीचे भी पढ़ें)

कुचाई भाग 07
कुचाई भाग 7 से जिंगी हेम्ब्रम विजयी रही है. कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र कुमार मुंडा को 277 मतों से पराजित किया. जिंगी हेंब्रम को कुल 6533 मत प्राप्त हुए, जबकि धर्मेंद्र कुमार मुंडा को 6256 मत मिले.
खरसावां भाग 08
खरसावां भाग 8 से सावित्री बानरा विजयी रही हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंती गगराई को 3214 मतों से पराजित किया है. सावित्री बानरा को कुल 10604 मत प्राप्त हुए, जबकि बसंती गागराई को 7390 मत मिले.
खरसावां भाग 09
खरसावां भाग 9 से कालीचरण बानरा विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रानी हेंब्रम को 434 मतों से पराजित किया है. कालीचरण बानरा को 6412 मत प्राप्त हुए, जबकि रानी हेंब्रम को 5978 मत प्राप्त हुए.
सरायकेला भाग 10
सरायकेला भाग 10 से सोनाराम बोदरा विजई रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शकुंतला महाली को 1965 मतों से पराजित किया है. सोनाराम बोदरा को 11351 मत प्राप्त हुए जबकि शकुंतला महाली को 9385 मत मिले हैं.
सरायकेला भाग 11
सरायकेला भाग 11 से लक्ष्मी देवी ने जीत दर्ज किया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्वेता महतो को पराजित किया है. (आंकड़े उपलब्ध नहीं)
गम्हरिया भाग 12
गम्हरिया भाग 12 से पिंकी मंडल विजई रही है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विद्या मनी देवी को 3185 मतों से पराजित किया है. पिंकी मंडल को कुल 8318 मत प्राप्त हुए, जबकि विद्या मनी देवी को 5133 मत मिले हैं.
गम्हरिया भाग 13
गम्हरिया भाग 13 से शंभू मंडल विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद अख्तर हुसैन को 1756 मतों से पराजित किया है. शंभू मंडल को कुल 4805 मत प्राप्त हुए जबकि मोहम्मद अख्तर हुसैन को 3049 मत मिले हैं.
गम्हरिया भाग 14
गम्हरिया भाग 14 से स्नेहा रानी महतो विजयी रही है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माणिक गोप को 801 मतों से पराजित किया है. स्नेहा रानी महतो को कुल कुल 5366 मत प्राप्त हुए, जबकि माणिक गोप को 4565 मत मिले हैं.
राजनगर भाग 15
राजनगर भाग 15 से मालती देवगम विजयी रही है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चामी मुर्मू को 6166 मतों से पराजित किया है. मालती देवगम को कुल 14202 मत प्राप्त हुए, जब की चामी मुर्मू को 8036 मत प्राप्त हुए हैं.
राजनगर भाग 16
राजनगर भाग 16 से सुलेखा हांसदा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित्रा मार्डी को रिकॉर्ड 9488 मतों से पराजित किया है. सुलेखा हांसदा को कुल 15247 मत प्राप्त हुए, जबकि सुमित्रा मार्डी को 5759 मत मिले हैं.
राजनगर भाग 17
राजनगर भाग 17 से अमोदिनी महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभद्रा प्रधान को 155 मतों के मामूली अंतर से पराजित किया है. अमोदिनी महतो को कुल 7189 मत प्राप्त हुए, जबकि सुभद्रा प्रधान को 7034 मत मिले. (नीचे भी पढ़ें)

जिला परिषद चुनाव के परिणाम चौकानेवाले रहे. जहां खरसावां भाग 8 से विधायक दशरथ गगराई की पत्नी बसंती गगराई की हार हुई है. वही दो बार जिला परिषद अध्यक्ष रही सरायकेला भाग 10 की प्रत्याशी शकुंतला महाली को मुंह की खानी पड़ी. इसी तरह सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने का सेहरा राजनगर भाग 16 से विजयी प्रत्याशी सुलेखा हांसदा के सर बंधा, जबकि सबसे कम मतों से जीत हासिल करने वाली राजनगर भाग 17 की प्रत्याशी अमोदिनी महतो रही. सबसे प्रतिष्ठित सीट की अगर हम बात करें तो गम्हरिया भाग 14 रही. यहां से इचागढ़ के पूर्व विधायक भाजपा नेता दिवंगत साधु चरण महतो की पुत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के छोटे भाई की पत्नी स्नेहा रानी महतो का रहा. जहां स्नेहा ने जीत दर्ज कर अपने दिवंगत पिता के सपनों को साकार किया. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)

बता दें कि जिले में कुल जिला परिषद, 63 मुखिया, 54 पंचायत समिति सदस्य और 237 वार्ड पार्षदों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर मतदान कर्मियों से लेकर मतगणना कर्मियों, पुलिस प्रशासन व जिले की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने भरोसा जताया है, कि सभी के सामूहिक प्रयास से गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को सुचारू तरीके से पहुंचाया जा सकेगा. वहीं उन्होंने बताया, कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 13 जून को सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पूर्व प्रथम पाली में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा, जबकि दूसरे सत्र में उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि इस बार अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. उसमें महिला अथवा पुरुष कोई भी दावेदारी कर सकता है, बशर्ते उन्हें अनुसूचित जनजाति का होना अनिवार्य है. वहीं उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित रखा गया है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version