Home सोसाइटी

Jamshedpur Sakchi Marwari Sammelan : मारवाड़ी सम्मेलन साकची का वनभोज आयोजित, कई प्रतियोगिताएं हुईं, उल्लेखनीय योगदान करने वाले सम्मानित

जमशेदपुर : मारवाड़ी सम्मेलन की साकची शाखा, जमशेदपुर की ओर से निको पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया। इसमें समाज के करीब 2000 महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के महामंत्री सुरेश कुमार कांवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) ने बताया इस तरह के आयोजन से समाज में एकता बनी रहती है तथा आपस में मेल-मिलाप और परिचय बढ़ता है। समाज के किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। पिकनिक में सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम की चाय के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। पिकनिक में प्रांतीय अध्यक्ष वसंत मित्तल भी शामिल हुए। उन्होंने पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया एवं सभी खेलों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। इसके लिए साकची शाखा अपने प्रांतीय अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। (नीचे भी पढ़ें)

इस दौरान खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पिकनिक में साकची शाखा द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में निःस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया। उनमें सालों से दीपावली पर साकची शाखा में बनने वाली मिठाइयों का निःस्वार्थ भाव से ऑर्डर लेने के लिए आरएम एसोसिएट एंड कंपनी साकची, के संजय अग्रवाल और राजीव अग्रवाल, मूनका कमर्शियल कार्पोरेशन साकची के मनोज मूनका एवं जैन ऑटोमोबाइल साकची के नरेंद्र जैन, भोला मेडिकल साकची के भोला चौधरी, देवी टेक्सटाइल गोलमुरी के विमल जालान, संत स्टील आदित्यपुर के संतु खंडेलवाल, शालिग्राम बनवारी लाल बिष्टुपुर के अशोक संघी, प्लाई हाउस मानगो के मुकेश देबूका, रैक्सीन सेंटर साकची के लखन मूनका शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)

साकची शाखा में बिना किसी पद पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले सदस्य के रूप में अमित अग्रवाल (जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष, भाजयुमो), सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट महालक्ष्मी मंदिर साकची, कमल अग्रवाल (कमल फार्मा) साकची, अग्रसेन भवन, साकची अशोक चौधरी को सम्मानित किया गया. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र मूनका, उपाध्यक्ष, सन्नी संघी, सह सचिव, बजरंग अग्रवाल, रेखा बुटीक सह सचिव, मुरारी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य, निर्मल पटवारी, कार्यकारिणी सदस्य, गौरव अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य, बबलू अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल में अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, कार्यक्रम संयोजक सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल, लोकेश जवानपुरिया, बबलू अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एवं खेल प्रतियोगिता की कार्यक्रम संयोजिका मधु मोदी, निशा सिंघल, अंजू चेतानी, मीना अग्रवाल, मनीषा संघी, बबिता रिंगसिया, रश्मि अग्रवाल, राखी अग्रवाल समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही. इसके अलावा कमेटी के सभी सदस्यों एवं समाज बंधुओं का भी सहयोग मिला, जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version